India vs Australia Live : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में India vs Australia की टीमों के बीच चल रहे वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। अब भारत को जीत के लिए 200 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए। डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए। वॉर्नर ने 6 चौके लगाए। लाबुशेन ने 27 रन और मैक्सवेल ने 15 रनों का योगदान दिया। पैट कमिंस 15 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर भारतीय स्पिनर्स का शानदार परफॉर्म रहा। रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता हाथ लगी। तेज गेंदबाज बुमराह ने 2 विकेट झटक टीम की झोली में डाले। वहीं मैच में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज का एक-एक विकेट का योगदान रहा।

5 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, बुमराह ने मार्श को दिखाया पवेलियन का रास्ता
वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में पांच रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिर चुका है। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मार्श ने छह गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल सके। अब वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर पहुंचे हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर आउट करने के बाद बुमराह और सिराज की जोड़ी ने स्मिथ और वॉर्नर को बांधकर रखा है। छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट पर 16 रन का स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उधर कंगारू टीम भी बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत टीम को दबाव में डालना चाहती है।

भारत के लिए शुभमन गिल बुखार के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया। पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। भारत टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर दिया गया। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन पर पहुंचा था। इसी बीच बुमराह ने मिचेल मार्श का विकेट झटक लिया।

World Cup 2023 : India vs Australia की चेन्नई में होगी टक्कर, जल्द खत्म होगा प्रशंसकों का इंतजार
वर्ल्ड कप 2023 में वो घड़ी आ ही गई, जिसका भारतीय प्रशसंकों को काफी समय से इंतजार था। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला ही मजबूत विरोधी मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम से है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच से केवल भारत ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया भी अपने अभियान का आगाज करेगा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मैच है।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में आज से आगाज करने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई की पिच स्पिनर्स को मदद देती रही है। ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग-XI में 3 स्पिनर्स को शामिल कर सकती है। इस बीच शुभमन गिल को लेकर भी चर्चाएं सामने आ रही हैं। शुभमन टीम के साथ स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं। इससे यही लग रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शायद ही खेलें। अगर ऐसा होता है तो फिर ईशान किशन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

प्लेइंग-XI में स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिल सकती है जगह
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:30 बजे करवाया जाएगा। ऑफ स्पिनर आर अश्विन के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बना चुका है। वह डेंगू से पीड़ित हैं। ऐसे में शायद ही वह यह मुकाबला खेल पाएं, लेकिन प्रशसंकों को उम्मीद है कि शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में जरूर उतरेंगे।
इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के मैदान पर होंगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें काफी मजबूत हैं। मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम के संभावित खिलाड़ी
चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मुकाबले में भारत की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम में कप्तान पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, विकेट कीपर एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा के खेले जाने की संभावना जताई जा रही है।