India won shockingly against New Zealand

World Cup 2023 India vs New Zealand Live : भारत ने 6 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड से झटकी जीत, 20 साल बाद जीत का सूखा खत्म, शतक से चूके कोहली

Sports देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

World Cup 2023 India vs New Zealand match : विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। अब भारत के पास 10 अंक हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी। न्यूजीलैंड चार विकेट से मैच हार चुका है, लेकिन कोहली अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

इससे पहले भारत की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 250 रन के पार स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे रहे। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी रही। दोनों की जोड़ी खड़े किए गए लक्ष्य को पूरा करने में जुटी रही। 46 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट पर 255 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद 274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

जीत 2

उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव की झोली में दो विकेट आए। वहीं भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद 20 साल का सूखा भी खत्म हो गया है।

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने खड़ा किया 274 रन का टारगेट

बारिश के साए के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का रोचक मुकाबला खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड की आधी सेना 243 रन पर ढेर होकर पवेलियन लौट चुकी है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 274 रनों का टारगेट रहा। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली

धर्मशाला

कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 26 गेंद में 23 रन बनाए। अब डेरिल मिचेल के साथ मार्क चैपमैन क्रीज पर हैं। 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 245/5 है। वहीं डेरिल मिचेल ने बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उनके वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा। मिचेल ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 222 रन रहे।

जीत

205 रन के स्कोर पर गिरा चौथा विकेट, कुलदीप यादव ने लाथम को किया आउट

इससे पहले 205 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा है। कुलदीप यादव ने टॉम लाथम को आउट किया। लाथम ने सात गेंद में पांच रन बनाए। कुलदीप ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब मिचेल के साथ ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। 178 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा है। रचिन रवींद्र 87 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। रवींद्र ने मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। अब डेरिल मिचेल के साथ टॉम लाथम क्रीज पर हैं। इस विकेट के बाद भारतीय टीम का उत्साह बढ़ेगा और टीम इंडिया गुच्छे में विकेट ले सकती है।

अर्धशतक 1

रवींद्र-मिचेल ने संभाली न्यूजीलैंड की नैया, दोनों के अर्धशतक के साथ 141 रन तक पहुंचा आंकड़ा

दो विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। रचिन रवींद्र के बाद डेरिल मिचेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 60 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 141/2 है। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अच्छी गति से रन बना रहे हैं। रवींद्र का अर्धशतक हो चुका है और मिचेल इसके करीब हैं। भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी के सामने बेअसर साबित हुए हैं। रचिन रवींद्र ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और इस मैच में भी शानदार लय में दिख रहे हैं। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अच्छी स्थिति में आ गई है।

शमी1 1

न्यूजीलैंड को एक और झटका, शमी ने बिखेरी बैटर विल यंग की गिल्लियां

भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आते ही टीम भारत के लिए सफलता के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने सलामी बैटर विल यंग की गिल्लियां बिखेरकर न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका दिया है। टीम भारत के खिलाड़ी न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से हावी हो गए हैं। कॉन्वे के विकेट के बाद कीवी टीम बैकफुट पर नजर आ रही है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 34 रन बनाए हैं। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। 19 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के दो विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड किया। यंग ने 27 गेंद में 17 रन बनाए। रचिन रवींद्र के साथ डेरिल मिशेल क्रीज पर हैं। वहीं 6 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 20 रन भी पूरे नहीं कर पाई है। हालांकि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3.3 ओवर में एक विकेट पर 9 रन बनाए। विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। डेवोन कॉन्वे ​​​​​शून्य रन पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने श्रेय्यस अय्यर के हाथों कैच कराया। इससे पहले बुमराह ने पहला ओवर मेडन डाला। इसके बाद विल यंग ने सिराज के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाकर टीम का खाता खोला।

मैचच 1

भारत ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी, मुकाबले में किसी एक का चलेगा विजय रथ

हार्दिक पंड्या चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। शमी और सूर्या को मौका दिया गया है। वहीं दोनों टीमें एक दूसरे के विजय रथ को रोकने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। इसके बाद किसी एक टीम का विजय रथ आगे चलेगा। टीम भारत को इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है। फिलहाल दोनों टीमें चार-चार मुकाबले जीतकर बराबरी पर हें। आज शुरू हो रहे मुकाबले में किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा।

वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ​​​​​​​सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, ​​​​​​​जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। उधर न्यूजीलैंड टीम में टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट मुकाबले में उतरे हैं।

कैच 1

टूर्नामेंट में 20 साल से भारत से नहीं हारा न्यूजीलैंड

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 116 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई भी हुआ। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 9 मैच हुए हैं। 5 में न्यूजीलैंड, जबकि 3 में भारत को जीत मिली है। एक मुकाबला 2019 में बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। यहां तक 2019 में पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था। भारत वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2003 में जीता था। उसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला सीधे 2019 वर्ल्ड कप में हुआ, जहां एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली। यानि टीम इंडिया को टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है।

न्यूजीलैंड 1

प्लेइंग इलेवन में किए गए हैं दो बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। सूर्य कुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया। मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है। भारत और न्यजीलैंड दोनों का इस विश्व कप में यह 5वां मुकाबला है। दोनों ही टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड शीर्ष पर है।

भारत जीता तो प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर होगा, सेमीफाइनल की राह होगी आसान

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 साल के जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की नजर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत पर होगी। भारत यदि यह मैच जीतता है तो वह प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और मजबूत कर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *