India won the first match of India and South Africa ODI series

India v/s South Africa वनडे सीरीज के पहले मैच पर भारत ने किया कब्जा, 16.4 ओवर में ही पूरा किया 117 रन का टारगेट

खेल देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में हुई है। इससे पहले हाल ही में हुई टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई थी। भारत की ओर से वनडे टीम में बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज में केएल राहुल भारत के कप्तान हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी एडेन मार्करम द्वारा की जा रही है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने तूफानी धमाल मचाया है। दोनों की दमदार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को केवज 116 रन पर समेट दिया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए धुआंधार पारी खेली और शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिली। मैच के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स को 0 पर बोल्ड करते हुए ढेर किया। अगली ही गेंद पर रासी वान डेर डूसैं को भी 0 रन का नजारा दिखाया। इस मुकाबले में अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट भारतीय टीम की झोली में डाले। इस दौरान कुलदीप यादव ने भी एक विकेट लेकर अपना योगदान दिया। भारत की टीम ने 2 विकेट खोकर 16.4 ओवर में 117 रन का टारगेट आसानी से पूरा कर पहले मैच में जीत प्राप्त की।

1

वहीं अर्शदीप के बाद आवेश खान ने अपना कहर मचाया। आवेश ने एडन मारक्रम को 12 रन पर आउट करते हुए अगली गेंद पर विआन मुल्डर को 0 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। स्कोरबोर्ड में दक्षिण अफ्रीका के 6 रनों का इजाफा ही हुआ था कि डेविड मिलर को केवल 2 रनों के सहयोग के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। उनका पवेलियन से बाहर भेजनें में सहयोग आवेश खान का ही रहा। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम कुल 58 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी।

Whatsapp Channel Join

3

जहां साउथ अफ्रीका की टीम से ओपनर रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन और वायन मुल्डर अपना खाता नहीं खोल सके, वहीं एंडिले फेलुक्वायो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाकर टीम का हौसला बढ़ाया। उनके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने 28, ऐडन मार्करम ने 12 और तबरेज शम्सी ने 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। नांद्रे बर्गर ने 7, हेनरिक क्लासन ने 6, डेविड मिलर ने 2 और केशव महाराज 4 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम 27.3 ओवर में ऑलआउट हो गई।

%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9F

मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रिंकू को मौका नहीं देकर सैमसन को मौका दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में भारत को 117 रन का टारगेट दिया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वहीं भारत के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की विकेट गिरने से भात को पहला झटका लगा।

ODI series starts
ODI series starts

वहीं अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए हैं। उन्होंने लगातार दो गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स और रसी वान डर डुसेन को आउट किया है। इससे पहले मुकेश कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए।

the nucleus of the rohit hardi

दोनों टीमों में ये खिलाड़ी मौजूद

भारतीय टीम में केएल राहुल के साथ खेल रहे खिलाड़ियों की सूची में ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, और मुकेश कुमार शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए टोनी डी जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स उतरे हैं, जबकि बैटिंग के लिए हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, और तबरेज शम्सी भी मैदान पर हैं।

arshdeep dents sa in powerplay

मैच में अर्शदीप ने झटके 4 विकेट

भारत ने पहले ओवर में अच्छी शुरुआत की है, और अर्शदीप सिंह ने तीन विकेटों के साथ हैट्रिक का मौका मिस कर दिया है। हो सकता है कि इससे उन्हें बहुत जल्दी ही मैच की हीरो बनने का मौका मिले। मैच की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया और फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने रसी वान डर डुसेन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। अर्शदीप ने हैट्रिक से चूक जाने का दुख जताया, लेकिन उनका प्रदर्शन फिर भी बेहद प्रशंसनीय रहा। अब तक मेच में 4 विकेट ले चुके है। अब मार्करम और डी जॉर्जी पिच पर हैं और उन्हें टीम को बचाने का कठिन काम संभालना होगा। इसमें कैसे काबू पाते हैं, यह अभी देखने को बाकी है।

Screenshot 1295

पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी की, तो वह सभी में एकतरफा रही। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 2013-14 में 2-0 और वर्ष 2021-22 में 3-0 से जीत हासिल की थी। इस बीच भारत ने वर्ष 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हुए 5-1 से जीत दर्ज की थी। भारत इस सीरीज में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।