आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन किया। टीम ने नए कप्तान की साझेदारी के साथ 33 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जाएगा।
आयरलैंड टीम के कप्तान मैच में खाता भी नहीं खोल पाए
186 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर ही बना सकी। टीम के लिए ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 72 रनों का स्कोर बनाया। जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके।
भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रर्दशन
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर ही शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर को शिकार बनाया। दोनों खाता नहीं खोल सके।
टॉस हारी लेकिन सीरीज जीती
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे। टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए। जबकि रिंकू सिंह ने 38 और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए।
आयरलैंड ने 33 रनों से मैच गंवाया
186 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर ही बना सकी और 33 रनों से मैच गंवा दिया। टीम के लिए ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके।
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
कप्तान जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी से उत्साहित भारतीय टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की।
मैच के टॉप मोमेंट्स
डबलिन में रविवार को खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में कई रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। इसमें शिवम दुबे का युवराज सिंह जैसा सिक्स, ऋतुराज गायकवाड का कैच ड्रॉप और रवि बिश्नोई का बोल्ड शामिल रहे। साथ ही रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी भी देखने को मिली।
मैक्कार्थी की बॉल पर रिंकू ने जड़ा करियर का पहला सिक्स
19वें ओवर में रिंकू सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला सिक्स जमाया। यह ओवर बैरी मैक्कार्थी डाल रहे थे। मैक्कार्थी ने इस ओवर की तीसरी बॉल पर लो-फुल टॉस फेंकी, जिस पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन की दिशा में पावर हिटिंग शॉट खेला और सिक्स लगाया।
आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने युवराज जैसा छक्का जमाया
पहली पारी के आखिरी ओवर में भारतीय टीम के लेफ्ट हैंडर बैटर शिवम दुबे ने लगातार 2 सिक्स जमाए। यह ओवर मार्क अडायर कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर शिवम दुबे ने फुल टॉस का फायदा उठाते हुए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। फिर अगली ही बॉल पर दुबे ने दुबे फ्रंट फुट पर खेलते हुए युवराज सिंह की स्टाइल पर मिडविकेट की ओर सिक्स लगाया।