महमहन

ASIAN GAMES मेडल सूचि में शामिल हुए और दो GOLD; आर्चरी और स्क्वॉश में भारतीय टीम ने जीता सोना,

खेल देश बड़ी ख़बर

चीन के होंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स का आज 12 वां दिन है, भारत के खिलाड़ी पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवा रहे हैं।एशियाड में भारत लगातार कई मेडल अपने नाम किए जा रहा है।इसी कड़ी में भारत ने अपने नाम द और गोल्ड मेडल कर लिए हैं,आर्चरी महिला टीम और स्क्वॉश में मिक्स्ड टीम ने सोना पदक देश को दिलाया।

स्क्वॉश में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गर्व महसूस कराया।इससे पहले,आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।दूसरी अच्छी खबर भी देश क मिल चुकी है,दरअसल बैडमिंटन के ‘मेंस सिंगल्स’ में एचएस प्रणय ने मलेशिया के ली.जी जिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।जिससे उन्होंने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है।क्योंकि,एशियन गेम्स में बैडमिंटन में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।एशियन गेम्स में चल रहे देश के शानदार प्रदर्शन से देश की चांदी-चांदी नहीं बल्कि ‘गोल्ड-गोल्ड’ हो रहा है।

एशियाड में देश के नाम हो चुके कुल 83 मेडल

Whatsapp Channel Join

19वें एशियन गेम्स में भारत अपनी ‘ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस’ को पीछे छोड़ चुका है।देश अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है,जिस वजह से 83 मेडल देश ने हासिल किए हैं।जिसमें 20 तो केवल गोल्ड मेडल ही हैं।2018 एशियन गेम्स में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड शामिल थे।मगर अब यह रिकॉर्ड कब का पीछे छूट चुका है।

 एशियाड में आज का प्रदर्शन

1.आर्चरी- विमेंस कंपाउंड टीम ने फाइनल में चीनी(ताइपे) को दी पटकनी;कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा,अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने फाइनल्स में चीनी(ताइपे) की टीम को 230-219 से धूल चटाई।इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई टीम को 233-229 से और क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 231-220 से हराकर देश को गोल्ड मेडल जीताया।

2.स्क्वॉश- दीपिकापल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड डब्ल्स में मलेशिया की मोहम्मद शाफिक और आइफा अजमान की जोड़ी को 2-0 से हराया करारी मात दी।

वीरवार का भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

1.बैडमिंटन- मेंस सिगल्स में एचएस प्रणय ने मलेशिया के ली जी जिया को सेमीफाइनल में 21-16, 21-23 और 22-20 से हराया। पहला गेम हारने के बाद मलेशिया ने दूसरा गेम जीतकर वापसी की। इससे पहले विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पीवी सिंधु चीनी खिलाड़ी हे बिंगजाओ से 16-21, 12-21 से हारकर बाहर हो गईं।

2..एथलेटिक्स- मैराथन में भारत के मान सिंह 2:16:59 के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे, वहीं महिलाओं में बेलियप्पा अप्पाचांगडा बो 2:20:52 के समय के साथ 12वें स्थान पर रहीं।

3.कबड्‌डी- मेंस टीम ने ग्रुप ए मैच में चीनी(ताइपे) को 50-27 से हराया।

बुधवार का प्रदर्शन रहा भारत का ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस

भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को तीन गोल्ड जीते हैं। वर्ल्ड एंड ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद भारतीय टीम मेंस 4×400 मीटर की रिले रेस में प्रथम स्थान पर रही। इस इवेंट की खास बात यह रही कि सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया। भारत के किशोर कुमार दूसरे नंबर पर रहे। इससे पहले, आर्चरी मिक्स्ड टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। तीसरा गोल्ड 4×400 रिले मेंस में भारत को मिला।