Indira Gandhi National Open University

Indira Gandhi National Open University ने 15 फरवरी तक बढ़ाई दाखिलों की Date, Jan 2024 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया जारी

देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते है। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए I जनवरी 2024 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्म पाल ने बताया कि जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है, उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है I इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है I इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है I ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते कॉलेज में ऐडमिशन नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वो रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते, तो ऐसे विद्यार्थी आसनी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते है।

Screenshot 1957

इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू ने नए दाखिलों और जो विद्यार्थी पुन: पंजीकरण करवाना चाहते है, उनके लिए 15 फरवरी तक दाखिलों की तिथि बढ़ा दी है।

Whatsapp Channel Join

fb20eab7 e2a8 4048 bfd9 8099e3d5a9af