- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को अंडर-19 टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया शामिल, IPL 2025 में 35 गेंदों पर जड़ा था शतक
- IPL सीजन 18 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चमके वैभव, अब जूनियर टीम इंडिया के लिए विदेशी सरजमीं पर दिखाएंगे दम
- आयुष म्हात्रे को कप्तान और अभिज्ञान कुंडू को उप-कप्तान बनाया गया, दौरे में वनडे और बहु-दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे
Vaibhav Suryavanshi IPL Record: आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले महज़ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब भारत की अंडर-19 टीम की ओर से इंग्लैंड दौरे पर खेलते नजर आएंगे। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सीजन 18 में विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था, खासतौर पर उस मैच में जिसमें उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। अब उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत के संकेत मिलने लगे हैं।
बीसीसीआई द्वारा घोषित 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। अभिज्ञान कुंडू को टीम का उप-कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है। इंग्लैंड दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें एक अभ्यास वनडे, पांच एकदिवसीय मुकाबले और दो बहु-दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
यह टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय सीनियर टीम के साथ समानांतर दौरा करेगी, जिससे खिलाड़ियों को इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा। वैभव के अलावा इस टीम में कई अन्य युवा सितारे जैसे विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, और आदित्य राणा भी शामिल हैं। टीम चयन के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को अब वैभव सूर्यवंशी की अगली धमाकेदार पारी का इंतजार है।