Iranian President and Foreign Minister died in helicopter crash

Iran Helicopter Crash : ईरानी राष्ट्रपति व विदेश मंत्री की मौत

देश

Iran Helicopter Crash : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अजरबैजान से लौटते वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर ने इसकी जानकारी दी । ईरान में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट का कहना है कि हादसे में राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोगों की मौत हो गई। रईसी अजरबैजान में बांध का उदघाटन करने के लिए जा रहे थे।

हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।

ईरान के राष्ट्रपति रईसी अमरीका में बने बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे। दो ब्लेड वाला यह एयरक्राफ्ट मीडियम साइज का हेलिकॉप्टर है। इसमें पायलट सहित 15 लोग बैठ सकते हैं। रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है। हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल गया।

कोहरे के कारण विमान ढूंढने में दिक्कत

उल्लेखनीय है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार शाम करीब 7.00 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। रविवार रात से विमान की तलाश की जा रही थी। इस पर्वतीय इलाके में भारी बारिश, धुंध और ठंड की वजह से विमान ढूंढने में समस्या हुईं। मुश्किल यह थी कि इस दौरान तीन राहत व बचाव करने वाले तीन लोग भी गायब हो गए थे।

रईसी बांध का उद्घाटन कर के लौट रहे थे

ईरान के स्टेट मीडिया ने बताया कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। लौटने के दौरान अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में यह हादसा हुआ।

अन्य खबरें