ISRO भर्ती परीक्षा लीक मामला : जींद में केरला पुलिस की छापेमारी, 3 काबू, अब तब हो चुकी 8 गिरफ्तारियां

देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

इसरो भर्ती परीक्षा लीक (ISRO paper Leak) मामले में केरला पुलिस ने हरियाणा के जिला जींद में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन युवकों को काबू किया है। अब तक कुल आठ गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कुल 12 परीक्षार्थी केरल पुलिस के रडार पर है।

 गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की पहचान गांव धड़ौली निवासी लखविंद्र, काकड़ौद निवासी दीपक और फुलियां कलां निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई है। वहीं मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आईपीएस दीपक धनखड़ के नेतृत्व में केरल पुलिस जींद में डेरा डाले हुए है।

यह था पूरा मामला

Whatsapp Channel Join

तिरुअनतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अनुसंधान केंद्र में 20 अगस्त को तकनीकी कर्मी भर्ती परीक्षा में कई परीक्षार्थियों ने स्पेशल शर्ट तैयार करवाकर इसके बटन पर लैंस टाइप का कैमरा लगाया हुआ था। साथ ही कानों में उपकरण लगाया हुआ था। जिसकी मॉनिटरिंग बाहर से की जा रही थी। शर्ट के बटन पर लगे कैमरे से कम्प्यूटर (ISRO paper Leak) नजर आ रहा था और इसमें प्रश्न दिखाई देते थे।  जिस पर बाहर बैठे गिरोह के सदस्य साल्व करके परीक्षार्थियों के कान में लगे ईयरपीस के जरिए उन्हें बता रहे थे।

नकल के मामले में हरियाणा में कुख्यात है माफिया

हरियाणा का नकल माफिया जहां प्रदेश में तो काफी कुख्यात था, अब दूसरे राज्यों में भी इन्होंने अपनी करामात दिखानी शुरू कर दी है। जिस तरह से इसरो की परीक्षा में नकल की कोशिश की गई, इसे देखकर इसरो के अधिकारी भी हैरान हैं। इस तरह से नकल करने का यह अपनी तरह का पहला मामला है। आरोपियों ने बहुत ही शातिर तरीके से नकल कराने की तैयारी की थी, लेकिन वह इस बार अपनी कोशिश में सफल नहीं हो सके हैं।

इसरो 66

हरियाणा के नकल माफिया तमिल के पेपर में कर चुके हैं टॉप

जून 2017 में तमिलनाडू के डाक विभाग में पोस्टमैन की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा के नकल माफिया ने तमिल के पेपर में टॉप कर लिया था। जब डाक विभाग को मामले में संदेश हुआ तो मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया। इसके बाद पाया गया कि यह नकल माफिया की करतूत थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जांच में सामने आया था कि एक कोचिंग सेंटर से ही इसे अंजाम दिया गया था।

प्रदेश की हर परीक्षा में उठते हैं सवाल

खैर जब हरियाणा का नकल माफिया दूसरे राज्यों में अपने हाथ दिखा सकता है तो अपने प्रदेश में भला चुप कैसे रह सकता है। यहां तो परीक्षाओं का आलम यह है कि नौकरी की हर परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पेपर में हेराफेरी कर मास्टरमाइंड आगे निकल जाते हैं। इसके बाद प्रबंधन अपनी व्यवस्था में खामियां ढूंढते रह जाते हैं, इसलिए हरियाणा के नकल माफिया अब प्रदेश तक सीमित न रहकर दूसरे राज्यों में भी अपनी चालाकी की प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं।