● जबलपुर में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, 4 लोगों की मौत
● सभी यात्री एक धार्मिक अनुष्ठान के बाद लौट रहे थे, कार में एक बकरा भी मौजूद था
● हादसे में बकरा सुरक्षित, घायल दो यात्री बयान देने की स्थिति में नहीं
JabalpurAccident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब चरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे और वे एक धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते थे और पास के किसी देवता को प्रतीकात्मक रूप से बकरा भेंट करने के बाद वापस लौट रहे थे। आश्चर्य की बात यह रही कि कार में सवार बकरा इस भीषण दुर्घटना में सुरक्षित बच गया।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इतनी तीव्र थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग कार के अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत दल ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल घायल यात्री बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे घटना के पीछे के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।