किस राज् य के सबसे ज् यादा टापर

NTA ने JEE Main सेशन-1 के परिणाम में किस राज्‍य से सबसे ज्‍यादा टापर , जानें

देश Education

JEE Main 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 11 फरवरी 2025 को JEE Main 2025 सेशन-1 के पेपर-1 (B.E/B.Tech) का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, पेपर-2 (B.Arch/B.Planning) का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।

100% स्कोर पाने वाले 14 छात्र, राजस्थान से सर्वाधिक टॉपर्स

NTA ने रिजल्ट के साथ ही 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 14 छात्रों की सूची जारी की। इस बार राजस्थान के सबसे ज्यादा 5 छात्रों ने 100% स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा, दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के 2-2, जबकि गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 1-1 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल हैं।

JEE Main 2025 टॉपर्स की सूची

क्रम संख्यानामराज्य
1आयुष सिंघलराजस्थान
2कुशाग्र गुप्ताकर्नाटक
3दक्षदिल्ली (NCR)
4हर्ष झादिल्ली (NCR)
5राजित गुप्ताराजस्थान
6श्रेयस लोहियाउत्तर प्रदेश
7सक्षम जिंदलराजस्थान
8सौरवउत्तर प्रदेश
9विशाद जैनमहाराष्ट्र
10अर्णव सिंहराजस्थान
11शिवेन विकास तोशनीवालगुजरात
12साई मनोगना गुथिकोंडाआंध्र प्रदेश
13ओम प्रकाश बेहराराजस्थान
14बानी ब्रता माजीतेलंगाना

परीक्षा में 95.93% छात्रों ने लिया हिस्सा

JEE Main 2025 (सेशन-1) पेपर-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को देशभर के 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12,58,136 (95.93%) छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।

Whatsapp Channel Join

अब जिन छात्रों ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, वे JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा किया जाएगा।