झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद रात को होटवार जेल में भेजा गया। मामले में ईडी ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांगा था, जिसकी सुनवाई कल होगी। साथ ही झारखंड में सियासी संकट के बीच विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल ने राजभवन बुलाया है और महागठबंधन अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर सकता है।
बता दें कि हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर हाईकोर्ट ने कहा है कि मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। मामले में कपिल सिब्बल ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई कल हो सकती है।महागठबंधन के नेताओं के अनुसार वे अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर सकते हैं, ताकि हालात पर नजर रखी जा सके। इस बीच बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की याचिका की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में होगी। जिसके बाद हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है और ईडी की रिमांड पर भी कल सुनवाई होगी, वहीं होटवार जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

राज्यपाल ने महागठबंधन के नेताओ को बुलाया
जहां एक ओर रांची में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं राज्यपाल ने चंपई सोरेन को राजभवन में बुलाया है और महागठबंधन के नेताओं को भी बुलाया गया है। जिनमें जेएमएम के चंपई सोरेन, कांग्रेस के आलमगीर आलम, प्रदीप यादव आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता और सीपीआई (एमएल) के विनोद सिंह शामिल हैं। सियासी चर्चा के बाद इन नेताओं ने दोबारा सरकार बनाने का दावा किया है। पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन की सुनवाई बीते एक घंटे से जारी है। मामले में कोर्ट में चर्चा जारी है और सोरेन के वकीलों ने उनकी जमीन घोटाले में गिरफ्तारी को लेकर विरोध किया है।

सियासी गतिरों का स्थायी समाधान ढूंढने का प्रयास
झारखंड में सियासी गतिरों के बीच यह वार्ता दरम्यान है कि चंपई सोरेन को राजभवन में बुलाया गया है, जहां वे राजभवन के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से मिलेंगे। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि उन्हें सियासी गतिरों का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं घटनाएं झारखंड की सियासी स्थिति को और भी जटिल बना रही हैं और आगे की चर्चाएं कल की सुनवाई के बाद होने की उम्मीद हैं। जिसमें ईडी की रिमांड पर कल की सुनवाई और महागठबंधन के नेताओं के बीच चर्चा शामिल हैं।

राजनीतिक चर्चाएं चुनौतियों से रहेंगी भरी
झारखंड में यह स्थिति सीएम हेमंत सोरेन के लिए बड़ी संघर्ष की स्थिति बन गई है, जब वह जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए हैं। उनके वकीलों ने मामले में अन्याय की बात की है और हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कल कोर्ट की सुनवाई हो सकती है। झारखंड में सियासी गतिरों की इस व्यापक विवाद की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यहां राजनीतिक चर्चाएं और गतिरों की चुनौतियों से भरी रहेंगी।