Jharkhand's 12th CM Champai Soren

Jharkhand के 12वें सीएम Champai Soren को राज्यपाल ने दिलवाई शपथ, बहुमत साबित करने के लिए मिला 10 दिन का समय

देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद आज चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें सीएम के तौर पर पद की शपथ ले ली है। राजभवन में राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर 12बजकर 20 मिनट पर उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस विधायक आलगिर आलम और राजद के विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली। ऐसा कहा जा रहा है कि चंपई सरकार में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को पद और गोपनीयता पद की शपथ दिलाई है।

शपथ के बाद सभी विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए है। हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला में गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। राज्यपाल ने गुरुवार देर रात 11 बजे उन्हें सीएम पद की शपथ के लिए बुलाया था। शपथ ग्रहण के बाद जेएमएम-कांग्रेस के विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।

नई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय

Whatsapp Channel Join

2 1

राज्यपाल ने नई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का वक्त दिया है। वहीं सत्तारुढ़ गठबंधन दल के विधायकों को चार्टर प्लेन से हैदराबाद भेजा गया है। ये सभी विधायक अब फ्लोर टेस्ट के दिन वापस आएंगे। वहीं ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन द्वारा दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और हाईकोर्ट जाने को कहा। इसके अलावा रांची के पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन के रिमंड पर भेज दिया है इससे पहले गुरुवार को रिमांड नहीं मिली थी। राज्यपाल ने चंपई को सरकार बनाने का न्योता दिया है। साथ ही बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय भी दिया है। बतां दें कि राज्यपाल के न्योता देने से पहले भी चंपई सोरेन ने उनसे मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है।