Delhi Police reached the house of Neelam

Jind : संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, उचाना पुलिस की मौजूदगी में की कमरे की छानबीन

जींद देश बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले में रविवार रात करीब 12 बजे दिल्ली की स्पेशल टीम ने संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम के घर पहुंची। गांव घसो खुर्द में टीम ने नीलम के कमरे की छानबीनी की। जिसमें उचाना थाना पुलिस भी शामिल रही। टीम ने नीलम के कमरे से बैंक अकाउंट की कॉपी और कुछ किताबें जमा कीं। स्थानीय पुलिस समेत 15-20 सदस्यों की इस टीम ने मीडिया से दूर रहकर तथा कुछ बयान नहीं देकर कार्रवाई की।

delhi police personnel in the parliament 1702692826

नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि टीम उनके पूरे परिवार को सोते हुए ही उठाकर नीलम के कमरे की तलाशी लेने आई, जिसमें वहां से 2-3 बैंक अकाउंट की कॉपी और कुछ किताबें ले गई। डायरी में नीलम के दोस्तों के नंबर भी थे, और किताबें महापुरुषों, किसान आंदोलन और सरकार की नीतियों से संबंधित थीं। टीम ने परिवार से मिलने की बात करते हुए कहा कि मिलाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना होगा और इसके बाद 15-20 मिनट के बाद टीम ने स्थान छोड़ा। नीलम के परिवार ने बताया कि वह पूर्व में हिसार के पीजी में रह रही थी और उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की थी। उसने कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी और किसान आंदोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थी।

106076061

सरकारी नौकरी की परीक्षा की कर रही थी तैयारी

Whatsapp Channel Join

नीलम के भाई के अनुसार उसका करियर का मार्ग बनाए रखने के लिए वह हरियाणा सिविल सर्विस एग्जाम और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। नीलम का परिवार और स्थानीय लोग उसे एक सकारात्मक और करियर को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति के रूप में जानते हैं और उन्होंने उसे किसी भी अनैतिक कार्य का आरोप लगाने का प्रयास किया गया है।