जजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला गिरफ्तार, बोले सरकार को दिखाकर रहेंगे औकात

देश बड़ी ख़बर राजनीति

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिग्विजय चौटाला छात्र संघ के चुनाव करवाने की मांग को लेकर इनसो कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ इनसो हरियाणा के प्रदेशध्यक्ष प्रदीप देशवाल सहित कई इनसो कार्यकर्ता शामिल थे।

प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले छात्र संघ के चुनाव करवाने पर रोक लगा दी है, इसलिए छात्र संघ चुनावों की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त कर रही है। चौटाला ने कहा कि यदि हम हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव बहाल करवा सकते हैं तो राजस्थान में भी करवाएंगे। सरकार को छात्र हित में जल्द छात्र संघ के चुनाव करवाने चाहिए, लेकिन यह सरकार की दमनकारी नीतियां है। सरकार को इनकी औकात दिखाकर रहेंगे।

दिग्विजय को दी गई है राजस्थान में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी

Whatsapp Channel Join

जननायक जनता पार्टी ने हाल ही में राजस्थान में पदाधिकारियों और महिला प्रकोष्ठ का गठन किया है। दिग्विजय चौटाला को राजस्थान में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई है। जजपा राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राजस्थान में इनसो का गठन किया गया है। वहीं जजपा राजस्थान में दो बड़ी रैलियां भी कर चुकी है। चौटाला परिवार की ओर से राजस्थान के जिला नागौर में लोक देवता तेजा के मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है।