CM Kejriwal's PA Bibhav

Delhi CM Kejriwal के पीए Bibhav Kumar को 4 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी, Swati Maliwal ने AAP के खिलाफ फूंका बिगुल!

देश दिल्ली

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को 4 दिन यानि 28 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गत 18 मई को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद उन्हें 19 मई को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी दी थी। उधर आप की राज्यसभा सांसद अब खुलकर पार्टी के खिलाफ आ गई हैं। स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ मारपीट की घटना की एफआईआर दर्ज कराने के बाद पार्टी के खिलाफ हमलावर नजर आ रही हैं। इस क्रम में उन्होंने अपनी एक्स अकाउंट की डीपी भी बदल दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को लेकर आईफोन का डेटा रिकवर करने के लिए मुंबई भी लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि विभव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले में बिभव के मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की कोशिश में लगी है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने से इस मामले के अहम सुराग हाथ आ सकते हैं।

Whatsapp Channel Join

स्वाति 3

मामले की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। एसआईटी का नेतृत्व नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी अंजीता चेप्याला कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी शामिल हैं। इनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। एसआईटी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उधर पुलिस ने 13 मई को स्वाति से मारपीट और बदसलूकी के वक्त मुख्यमंत्री आवास में मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की और बयान दर्ज किए। पुलिस ने अब तक जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए, उन्हें जांच के लिए फोरेंसिंक लेबोरेट्री (एफएसएल) भेजा गया है।

स्वाति 3

उधर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। मालीवाल ने अपने प्रोफाइल डीपी से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जेल में बंद प्रतीकात्मक तस्वीर को हटा दिया है। डीपी में पहले केजरीवाल की जेल वाली प्रतीकात्मक तस्वीर के ऊपर मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल स्लोगन लिखा हुआ था। नई डीपी में सिर्फ काला रंग दिख रहा है।

स्मृति केजरी

माना जा रहा है कि यह मालीवाल के विरोध को जताने का तरीका है। इससे पहले पार्टी ने भी आरोप लगाया था कि स्वाति को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहरा बनाया गया है। पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश बताया था। उधर पुलिस को दी शिकायत में स्वाति मालीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने उसे कई बार लात मारने के साथ थप्पड़ भी मारे थे। उसने कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे, जबकि मैं लगातार चिल्ला रही थी।

स्वाति 13 1

शिकायत में मालीवाल का कहना था कि वह मुझ पर झपटा, बेरहमी से मुझे घसीटा और जान बूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींच दी। मेरी शर्ट के बटन खुल गए और शर्ट ऊपर आ गई। इस दौरान मैं फर्श पर गिर पड़ी और मेरा सिर सेंटर टेबल से टकरा गया। मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका। प्राथमिकी में मालीवाल ने यह भी दावा किया कि बिभव कुमार ने उन्हें पूरी ताकत से बार-बार मारा, लेकिन कोई भी उनके बचाव में नहीं आया।

अन्य खबरें