Clear weather after rain in Kedarnath

केदारनाथ में बारिश के बाद मौसम साफ, लाखों की संख्या में दर्शन कर भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड

देश धर्म पानीपत हरियाणा

उत्तराखंड में भारी बारिश से कई मार्ग अवरूद्ध होने के बाद भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12 लाख के पार पहुंच चुकी है, जिसने एक रिकॉर्ड बनाया है। यह आकड़ा वर्ष 2022 की अपेक्षा ज्यादा माना जा रहा है।

उत्तराखंड में गत दिनों हुई तेज बारिश के बाद वहां की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, लेकिन केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु किसी भी परेशानी के आगे हार मानने को तैयार नहीं है। देवाधि देव महादेव के भक्त पहले की अपेक्षा अब ज्यादा संख्या में केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु सड़कों के बंद होने के बावजूद खराब रास्तों से ही गुजरते हुए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब काफी उमड़ रहा है।

बारिश के कारण बीच में कई बार बंद करनी पड़ी यात्रा

Whatsapp Channel Join

तीन राज्यों में भारी बारिश और नुकसान के बाद बाबा केदारनाथ की यात्रा का दौर फिर से जोर पकड़ने लगा है। बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जत्थे पहुंच रहे है। प्रशासन भी श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए दिन-रात काम कर रहा है। इससे पहले भारी बारिश के कारण कई बार यात्रा को बीच में ही बंद करना पड़ा, लेकिन फिर भी यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई। बारिश के बाद मौसम में सुधार आते ही श्रद्धालुओं ने फिर से अपनी यात्रा जोश और श्रद्धा के साथ शुरु कर दी है।

केदारनाथ

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग दर्शन में पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ भक्त

उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आकड़ा 12 लाख की संख्या को पार कर चुका है। जिससे पिछले साल की अपेक्षा एक नया रिकॉर्ड तैयार हो गया हैं। वहीं बारिश के बाद केदारनाथ धाम में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग में अब तक यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वहीं इस बार यात्रियों की संख्या को बढ़ते देख पिछले कई सालों के केदारनाथ यात्रा के रिकॉर्ड टूटते दिखाई दे रहे है।

दुनिया के हर कोने से दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु

केदारनाथ की यात्रा में अभी तीन महीने बाकी हैं, लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या में वृद्धि से पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटते दिखाई दे रहे हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के धाम पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही बारिश के बाद अब यात्रा का दूसरा चरण शुरु होने जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी में जुट गया है।

क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करने में जुटा प्रशासन

उत्तराखंड में हुई बारिश से अभी कई रास्ते क्षतिग्रस्त होने के चलते बंद पड़े हैं। जिला प्रशासन की ओर से रास्तों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। कई पैदल मार्ग अभी भी क्षतिग्रस्त हैं, जिन पर प्रशासन का पूरा ध्यान है और उन्हें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए दुरूस्त करने के प्रयास जारी हैं। बात श्रद्धा की करें तो श्रद्धालुओं की आस्था के आगे हर अड़चन बोनी साबित हो रही है। श्रद्धालुओं की श्रद्धा के आगे हर अड़चने नतमस्तक साबित हो रही हैं। श्रद्धालु ऊबड़-खाबड़ मार्गों के सहारे ही बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उनके धाम पहुंच रहे हैं। जिनकी संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है।