Leopard dies on Delhi NH-44

Delhi NH-44 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, मुखमेलपुर के पास खेतों में देखा गया

देश फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

अलीपुर इलाके में खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास एनएच-44 पर एक तेंदुए का शव मिला है। आशंका है कि तेंदुए को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेंदुआ दो दिन पहले मुखमेलपुर के पास खेतों में देखा गया था। पुलिस ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार अलसुबह 4 बजे दिल्ली पुलिस के पीसीआर पर कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि अलीपुर इलाके में खाटू श्याम दिल्ली धाम के सामने एक कार ने तेंदुए को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी।

तेंदुआ

बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को दिल्ली के सैनिक फार्म और अलीपुर में भी एक तेंदुए को देखा गया था। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम सहित आरडब्ल्यूए की ओर से तैनात सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे थे।

तेंदुआ 2

तेंदुए को दो दिन पहले मुखमेलपुर के पास खेतों में भी देखा गया। जहां से वन विभाग की टीम ने तेंदुए के फुटप्रिंट भी जुटाए थे। जिसके रेस्क्यू के लिए कई दिनों तक अभियान चलाया गया। हालांकि तेंदुआ का रेस्क्यू नहीं हो पाया था। अब एनएच-44 पर एक मृत तेंदुआ मिला है। मामले को पहली नजर में सड़क दुर्घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

तेंदुआ 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *