NEET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किए कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर। NBEMS ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर के डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली NEET PG 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने के लिए बनाए गए परीक्षा शहरों की List जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा वीरवार यानी 18 जुलाई को जारी सूची के मुताबिक परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में किया जाएगा।
NBEMS ने NEET PG 2024 के लिए परीक्षा शहरों की सूची जारी करने के साथ ही साथ इनमें से अपने पसंद के परीक्षा शहर चुनने का मौका पंजीकृत उम्मीदवारों को दिया है। उम्मीदवार इन 185 शहरों में से अपने पसंद के 4 शहर का चुनाव कर सकते हैं और बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को इन्हीं 4 चुने गए शहरों में से किसी एक का आवंटन उम्मीदवार को किया जा सकता है।
ऐसे करें अपने पंसद के परीक्षा शहर का चयन
NEET PG 2024 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को अपने पसंद के परीक्षा चुनने के लिए NBSEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर विजिट करना होगा और फिर NEET PG परीक्षा सेक्शन में जाना होगा, जहां पर होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने पसंद के परीक्षा शहरों का चुनाव कर सकेंगे।
‘पहले आओ पहले पाओ’ से होगा आवंटन
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NBEMS की अधिसूचना के मुताबिक उन्हें अपने चुने गए 4 परीक्षा शहरों में से किसी एक का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी शहर में निर्धारित उम्मीदवारों की संख्या पूरी हो जाती है तो किसी अन्य शहर में केंद्र का आवंटन किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 22 जुलाई (रात 11.55 बजे) का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द परीक्षा शहर का चुनाव कर लेना चाहिए।