Delhi Vivek Vihar इलाके में शनिवार देर रात एक Baby Care Center में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद कम से कम 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया। हालांकि इनमें से 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें रात करीब 11:32 बजे एक फोन आया। इसके बाद 9 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार इमारत से 12 नवजात शिशुओं को निकाला गया।
वहीं बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंती ने आगे आकर इंसानियत दिखाई। उन्होंने आग के अंदर जाकर बच्चों को बाहर निकाला। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग का कहना है कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली थी। विभाग ने तुरंत हरकत में आकर दमकल की कुल 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और आग पर काबू पाया। वहां से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से बेबी केयर सेंटर के अंदर काफी धुआं फैल गया था। जिससे अन्य 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई, जबकि एक बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी। इस दौरान सभी बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन दम घुटने और जलने से 7 बच्चों की मौत हो गई। बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई थी। इस बिल्डिंग से 11-12 लोगों को बचाया गया है

वहीं दिल्ली की यह घटना ऐसे दिन सामने आई है, जब राजकोट के एक शॉपिंग मॉल में बने गेमिंग जोन में आग लगने से कम से क 27 लोगों की जान चली गई। मृतक में कम से कम 12 बच्चे बताए जा रहे हैं। इस शॉपिंग मॉल के गेमिंग जोन में उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था। पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार लिया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं दिल्ली के शाहदरा इलाके के आजाद नगर वेस्ट में भी देर रात एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया था। यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गई और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें 3 लोग झुलसने से घायल हो गए।
दिल्ली अग्निशमन विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार की दर्मियानी रात में करीब 2:35 बजे उन्हें आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि आग इंडियन बैंक के पास की गली नंबर 1 की बिल्डिंग में लगी थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे पहली मंजिल तक फैल गई। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।