Copy of आयुर्वेदिक अस् पताल के अंदर बंद कर दिया कुत् ता रात भर चबाता रहा दवाएं 5

Watch: मौत के उफनते नाले में नर्स ने लगाई छलांग… लेकिन फिर जो हुआ, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे

देश


मंडी में स्टाफ नर्स कमला ने उफनते नाले को पार कर ड्यूटी निभाई
फुटब्रिज बह जाने से रोजाना जोखिम भरा रास्ता तय करना पड़ रहा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग साहस की तारीफ और चिंता दोनों जता रहे


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सभी को हैरान और प्रभावित किया है। यह वीडियो जिले की चौहारघाटी की सुधार पंचायत के गढ़ नाले का है, जिसमें तैनात स्टाफ नर्स कमला अपने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देती नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाला अपने पूरे उफान पर था, पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि कोई भी व्यक्ति बह सकता था, लेकिन कमला ने खतरे की परवाह किए बिना पत्थरों पर छलांग लगाते हुए नाला पार किया।

कमला टिक्कर गांव की रहने वाली हैं और उन्हें ड्यूटी के लिए सुधार पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना था। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कई फुट ब्रिज टूट गए हैं, जिससे ग्रामीणों और कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कमला को रोजाना करीब चार किलोमीटर का कठिन रास्ता तय करना पड़ता है। उस दिन भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना उफनते स्वाड़ नाले को पार किया और एक दो माह के बच्चे को जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद वे समय पर स्वास्थ्य केंद्र में अपनी ड्यूटी पर पहुंचीं।

Whatsapp Channel Join

हालांकि कमला की यह हिम्मत भरी कोशिश सराहनीय है, लेकिन बेहद खतरनाक भी थी। जिले में पहले भी नाले पार करते समय कई हादसे हो चुके हैं। कुछ लोग तो सुरक्षित बच गए, लेकिन कुछ की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कमला की जमकर तारीफ हो रही है। लोग उन्हें “कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल” बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग चिंता भी जता रहे हैं कि ऐसी परिस्थिति में किसी की जान जा सकती है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी प्रशासन की है, जिससे कर्मचारियों और आम लोगों को मजबूरी में जोखिम न उठाना पड़े।