IAS Pari and MLA Bhavya Bishnoi

Udaipur में शाही परम्परा के तहत हुई IAS Pari और MLA Bhavya Bishnoi की शादी, 24 को पुष्कर और 26 को आदमपुर में होगा कार्यक्रम

देश बड़ी ख़बर मनोरंजन राजनीति हरियाणा हिसार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पौत्र एवं आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की शादी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी परी बिश्नोई से शुक्रवार को उदयपुर में शाही परम्परा के तहत हुई। मूलतः राजस्थान की रहने वाली परी सात फेरे लेने के साथ ही हरियाणा के राजनीतिक परिवार की बहू बन गई है। परिवार की मानें तो शुक्रवार को हुई शादी में दोनों परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं। सात फेरे लेने के बाद अब 24 को पुष्कर में कार्यक्रम होगा। जिसके लिए राजस्थान के वीवीआईपी को न्यौता दिया गया है।

शुक्रवार को शादी के सभी प्रमुख आयोजन उदयसागर झील के बीच बने होटल राफेल्स में हुए। भव्य की शादी समारोह को लेकर परिवार सहित कई वीवीआइपी आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं। शादी के बाद शादी के तीन प्रतिभोज रखे गए हैं। जिसमें 24 को अजमेर जिले के पुष्कर में होगा। उसमें राजस्थान के सभी वीवीआइ को बुलाया गया है। इसके बाद आदमपुर में दूसरा प्रतिभोज है। राजनीति दृष्टि से यह प्रतिभोज काफी अहम रहेगा। परिवार की तरफ से सभी हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बुलाया है। उसके बाद दिल्ली में सभी बड़े वीवीवीआइ के लिए स्पेशल रिसेप्शन होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर भाजपा व अन्य पार्टियों के नेता भाग लेंगे।

10 45 529631327bhavya

आईएएस परी को मिला हरियाणा कैडर

Whatsapp Channel Join

आइएएस परी अजमेर जिले की रहने वाली है। उनके पिता मणिराम बिश्नोई एडवोकेट हैं, जबकि मां सुशीला बिश्नोई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में थानेदार हैं और नागौर में नियुक्त हैं। आइएएस परी फिलहाल सिक्किम में एसडीएम हैं और उन्हें हाल ही हरियाणा कैडर मिला है।

भव्य परी 4 1

आदमपुर प्रतिभोज में 26 को पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति

राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री व विधायक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के पोते और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और चैतन्य बिश्नोई की शादी के प्रतिभोज में 26 दिसंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे।

भव्य परी 2

उनके अलावा प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश के सभी विधायक पहुंचेंगे। शादी में राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर के 16 विधायकों को भी आदमपुर के प्रतिभोज में शामिल होने की न्योता दिया है।

भव्य परी 3

इसके अलावा 24 दिसंबर को पुष्कर में होने वाली शादी समारोह के कार्यक्रम में राजस्थान के बाकी वीवीआइपी शामिल होंगे।

2023 12image 13 01 237225625hisar

आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य
भव्य बिश्नोई की शादी का आदमपुर की अनाज मंडी में प्रतिभोज होगा। जिसमें हिसार लोकसभा क्षेत्र के हर घर में न्योता दिया है।

भव्य परी 1

इसके अलावा प्रदेश के बाकी लोगों के साथ उपराष्ट्रपति का आना फाइनल हुआ हैं। इसको लेकर उपायुक्त सहित एडीजीपी ने आदमपुर में उनके आगमन को लेकर निरीक्षण भी किया। प्रतिभोज में आने के लिए तैयार इन वीवीआइपी के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा हैं। खाने का पूरी व्यवस्था इनकी अलग रहेगी। आदमपुर से विधायक भव्य के दादा और पिता राजनीति के कद्दावर नेता रहे हैं।

भव्य परी 5

विधायक भव्य बिश्नोई के दादा मुख्यमंत्री और पिता सांसद रह चुके हैं। उनके दादा चौधरी भजनलाल हरियाणा में दो बार मुख्यमंत्री, एक बार राज्यसभा तथा तीन बार लोकसभा सांसद रहे।

5s4apcq8 pari vishnoi bhavya bishnoi 625x300 22 December 23

भव्य के पिता सांसद व मां हांसी से रह चुकी विधायक

भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक और सांसद रह चुके हैं। भव्य का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा, लेकिन पिछले साल अगस्त में भव्य के पिता भाजपा में शामिल हो गए।

भव्य परी 7

भाजपा ने भव्य को आदमपुर से विधायक उम्मीदवार बनाया था और वह निर्वाचित हुए। भव्य की मां रेणुका भी आदमपुर तथा हांसी से विधायक रह चुकी हैं।

भव्य परी 8