012

शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा ब्लैकमेल करता रहा शकील, खुद को बताता था अतीक अहमद का रिश्तेदार

देश

  • लखनऊ में शादीशुदा महिला ने क्लासमेट शकील पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया
  • आरोपी खुद को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर महिला को डराता और धमकाता था
  • पुलिस ने शकील पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की


lucknow blackmail case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पुराने क्लासमेट शकील पर यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शकील उसे शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाता रहा और बाद में शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने किसी और से विवाह कर लिया, लेकिन शकील ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

महिला की शिकायत के अनुसार, शादी के बाद भी आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। वह खुद को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर महिला को डराता था और कहता था कि उसके पास ताकतवर लोगों का सपोर्ट है। जब महिला ने इनकार किया, तो उसने उसके पति को महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें भेज दीं, जिससे उसके वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने डरा-धमकाकर महिला से 40 हजार रुपए भी ऐंठ लिए।

Whatsapp Channel Join

घटना लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र की है। महिला ने रविवार को इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, धमकी, ब्लैकमेलिंग और वसूली की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल व्यक्तिगत उत्पीड़न का है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे माफिया से जुड़ाव का डर दिखाकर महिलाएं मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से शोषण का शिकार बनती हैं।