fire

Jalandhar के जीएसटी ऑफिस में भीषण आग, रिकॉर्ड जलकर राख

देश पंजाब

पंजाब के Jalandhar में बुधवार सुबह 11 बजे राज्य के सबसे बड़े जीएसटी ऑफिस की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने से पूरे पंजाब का भारी मात्रा में रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है। हालांकि, घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जीएसटी भवन में तैनात कर्मचारी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह काम कर रहे थे, जब अचानक जलने की तेज बदबू आई। तुरंत कर्मचारियों को साइड किया गया और आग का पता लगाते ही पूरा फ्लोर खाली करवाया गया।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने बुझाई आग

Whatsapp Channel Join

फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने साथ की बिल्डिंग में चढ़कर आग बुझाई। फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि जब नकोदर चौक के पास लगी आग पर काबू पा रहे थे, तब जीएसटी कमिश्नर सहित उच्च अधिकारियों के फोन आने शुरू हो गए, जिनमें जीएसटी भवन में आग लगने की जानकारी मिली।

पहले यह सूचना मिली कि आग पासपोर्ट ऑफिस में लगी है, जिससे अधिकारी भ्रमित हो गए। लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि आग सिर्फ जीएसटी भवन में ही लगी है। आग अब अंडर कंट्रोल है और जल्द ही पूरी तरह बुझा दी जाएगी। आग जीएसटी भवन की पांचवीं मंजिल पर लगी थी।

अन्य खबरें