Gangster goldy brar death

Sidhu Moosewala मर्डर के मास्टरमांइड को अमेरिका में गोलियों से भूना

देश

पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ भी मारा गया। अमेरिका में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने ये दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बीती मंगलवार को शाम 5.25 बजे अमेरिका के फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में हुई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि गोल्डी बराड़ एक साथी के साथ गली में अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी अज्ञात हमलावर आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद बराड़ और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से एक की मौत हो गई है। हालांकि अभी ये पुख्ता नहीं हुआ है कि मौत गोल्डी की हुई है या फिर उसके साथी की।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता

गोल्डी बराड़ का नाम तब ज्यादा उछला जब 29 मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहर के गांव में हत्या कर दी गई थी। शुरूआत में इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गिरोह ने ली थी लेकिन बाद में, गोल्डी बरार ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसने ही मूसेवाला की हत्या करवाई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें