Model Poonam Pandey Death : हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मॉडल एवं एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई हैं। पूनम पांडे महज 32 साल की थीं। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर जारी की गई है। पूनम पांडे निधन से जहां इंडस्ट्री के लोगों में शोक की लहर है, वहीं उनके प्रशंसक भी दुख के सागर में डूब गए हैं।
पूनम पांडे की मैनेजर पारुल चावला के अनुसार मॉडल को सर्वाइकल कैंसर था। इसी के चलते उनका निधन हुआ है। हालांकि उनके अन्य करीबियों ने इस मामले में फिलहाल चुप्पी साधी हुई है। खुद उनके परिवार ने अब तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मॉडल पूनम पांडे की मौत उनके होम टाउन कानपुर में हुई है। उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि बीते कुछ समय से वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थी। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं का कैंसर है, जिसे बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है। उनकी मैनेजर ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि यह सुबह हमारे लिए कठिन है।

आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइक कैंसर के कारण खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। साथ ही हम पूनम को उन सभी चीजों के लिए याद करतें है, जो हमने उनके साथ साझा किया है।

वहीं उनके प्रशंसकों इस सच को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ प्रशंसकों का कहना है कि शायद पूनम पांडे का अकाउंट हैक हो सकता है। एक यूजर ने लिखा है कि पूनम तुम्हें आज ही देखा था, प्रैंक मत करो। अन्य एक प्रशंसक ने लिखा कि पूनम का अकाउंट हैक हो गया है?
