deported

America से डिपोर्ट हुए युवक की शिकायत पर ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ FIR, 4 महीने तक मेक्सिको के जंगलों में फंसा रहा युवक

देश बड़ी ख़बर

America से डिपोर्ट किए गए एक युवक ने हरियाणा के अंबाला के दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि इन एजेंटों ने उसे 45 लाख रुपए लेकर अमेरिका भेजा, लेकिन रास्ते में उसे 4 महीने तक मेक्सिको के जंगलों में फंसा दिया और फिर गैरकानूनी तरीके से उसे अमेरिका पहुंचने पर मजबूर किया।

चार महीने की नर्क जैसी यात्रा और धोखाधड़ी

युवक, तरनवीर सिंह, ने बताया कि दोनों आरोपी, गुरजिंदर अंटाल और मुकुल, ने उसे फ्लाइट और काम का वादा करके 45 लाख रुपए की मोटी रकम वसूली थी। हालांकि, वह मेक्सिको में फंसा रहा और जब उसने भारत वापस लौटने की मांग की तो आरोपियों ने ऑडियो संदेश भेजकर कहा, “अब तो तुझे वहां जाना ही पड़ेगा”।

whatsapp image 2025 02 18 at 114236 am 1739859270

पुलिस के सामने दिए गंभीर आरोप

तरनवीर ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार ने इन एजेंटों को कई बार कहा कि उनका बेटा गलत तरीके से अमेरिका जा रहा है और उसे वापस बुला लिया जाए, लेकिन आरोपियों ने एक भी बार उनकी बात नहीं मानी। इसके अलावा, सफर के दौरान उसे और उसके साथियों को कठिनाइयों और टॉर्चर का सामना करना पड़ा।

Whatsapp Channel Join

11 केस और बढ़ी जांच

अब तक, पंजाब सरकार ने विशेष जांच टीम गठित कर दी है और पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपियों के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट और धोखाधड़ी के तहत केस चल रहे हैं।

पीड़ितों को पंजाब सरकार से मदद मिलने का आश्वासन भी दिया गया है, ताकि उनका जीवन पुनः सामान्य हो सके। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

अन्य खबरें