Threat to kill PM Modi and CM Yogi

PM Modi और CM Yogi को जान से मारने की धमकी, Mumbai Police को मिली धमकी भरी कॉल, आरोपी काबू

देश फरीदाबाद बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई के जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए फोन करने वाले को सायन इलाके से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान कामरान खान के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कल रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि वह मुंबई के जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ा देगा। फोन पर जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस की सांसें बढ़ गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति को मुंबई के सायन इलाके से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आजाद पार्क पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मोदी योगी 1

मोदी और योगी को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

Whatsapp Channel Join

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बता दें कि अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे के दौरान केरल के भाजपा कार्यालय को हाथ से लिखा धमकी भरा पत्र मिला था।

मोदी योगी

इसके बाद जुलाई माह में गोरखपुर से एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फोन कर नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। उसी दौरान उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 112 पर मुख्यमंत्री योगी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोरखपुर से अरुण कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। जिसके खिलाफ देवरिया कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।