National Anti-Doping Agency suspends wrestler Bajrang Punia

National Anti-Doping एजेंसी wrestler Bajrang Punia को किया suspend, विरोध में Vinesh

देश

नेशनल एंटी-डोपिंग(National Anti-Doping) एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया(wrestler Bajrang Punia) को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड(suspend) कर दिया है। बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है। इस पर बजरंग ने कहा कि उन्होंने सैंपल देने से इनकार नहीं किया है।

वहीं बजरंग पूनिया के पक्ष और एजेंसी की कार्रवाई के विरोध में पहलवान विनेश फोगाट(Vinesh) भी उतर आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। क्योंकि बजरंग ने एक वीडियो शेयर करते हुए सैंपल विवाद से पर्दा उठाया है। 7 मई तक का दिया था बजरंग को समय दरअसल, 10 मार्च को ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग से सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन, बजरंग ने सैंपल देने से इनकार कर दिया। NADA को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) को बताना था कि एक एथलीट ने अपना सैंपल क्यों नहीं दिया।

National Anti-Doping Agency suspends wrestler Bajrang Punia - 2

23 अप्रैल को NADA ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था। बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बजरंग ने दिया ये जवाब बजरंग पूनिया ने पोस्ट करके इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा- मैंने कभी भी NADA अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए एक्सपायरी किट दी थी। एक्सपायरी किट देने वालों के खिलाफ उन्होंने क्या कदम उठाए। इसका जवाब दें और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए।

Whatsapp Channel Join

टेस्ट के लिए पहले आई थी एक्सपायरी किट

मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है, उसके लिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इन्कार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।

National Anti-Doping Agency suspends wrestler Bajrang Punia - 3

हारते ही बाहर चले गए थे पूनिया

तीसरे-चौथे मुकाबले के लिए नहीं रुके दो महीने पहले ओलिपिंक गेम्स में भाग लेने के लिए हुए ट्रायल में बजरंग पूनिया को फ्री-स्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी में रोहित ने 9-1 से मात दी थी। सेमीफाइनल में हारने के बाद बजरंग पूनिया गुस्से में तुरंत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र से चले गए। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप सैंपल लेने की कोशिश की, लेकिन वह सैंपल नहीं दिए।

बजरंग ने एशियन गेम्स बिना ट्रायल दिए खेला था

बजरंग पूनिया को पिछले साल चीन के हांगझोउ एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में हार मिली थी। इतना ही नहीं, ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी बजरंग को जापानी पहलवान के यामागुची ने 10-0 से हरा दिया था। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग भड़क उठे थे, क्योंकि एशियन गेम्स में भाग लेने से पहले उन्होंने किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी।

पहलवानों ने बृजभूषण पर भी जड़े थे आरोप

बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में आंदोलन हुआ। पहलवानों ने पहले जंतर-मंतर पर धरना दिया। इसके बाद उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए और दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर केस दर्ज किया। मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी दौरान WFI के चुनाव हुए तो बृजभूषण के करीबी संजय सिंह चुनाव जीत गए। जिसके बाद बजरंग के अलावा विनेश फोगाट ने भी अपने अवॉर्ड लौटा दिए। वहीं साक्षी मलिक ने कुश्ती से ही संन्यास ले लिया।

अन्य खबरें