एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की परेशानी अब एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। ट्रैप और आय से अधिक संपत्ति के बाद अब एसीबी ने उसके खिलाफ एक नया केस दर्ज किया है। यह केस नशीली दवाओं के संबंध में दर्ज दो मुकदमों की तफ्तीश में ढील देने और आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के बदले एक करोड़ रूपये की घूस लेने से जुड़ा है। दर्ज नए मुकदमे में आरोप है कि दिव्या मित्तल ने उत्तराखंड के देहरादून निवासी संजय नंदवानी से पुष्कर के एक होटल में एक करोड़ रुपये की घूस ली थी। पूरे मामले की जांच करने वाले तत्कालीन उपाधीक्षक मांगीलाल की रिपोर्ट पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर चल रही निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने की एक और एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में एसीबी ने दिव्या मित्तल सहित रिश्वत देने वाले देहरादून निवासी संजय नंदवानी को भी नामजद आरोपी बनाया है। एफआईआर में आरोप है कि संजय नंदवानी ने उसके भाई को दो अन्य मामलों में आरोपी नहीं बनाने और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में तत्कालीन एसओजी एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को 1 करोड़ रूपये की रिश्वत दी थी।

भ्रष्टाचार के मामले में फंसी निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ एसीबी ने एक करोड़ रुपये की घूस लेने का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले एसीबी ने दिव्या मित्तल को एक दवा कंपनी के संचालक से 2 करोड़ रुपये की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसीबी को जांच के दौरान दिव्या मित्तल के खिलाफ एक अन्य मामले में एक करोड़ रुपये की घूस लेने के सबूत मिले थे। एसीबी ने सबूतों की एफएसएल जांच कराई।
एसीबी ने एफआईआर में बताया है कि ड्रग तस्करी मामले में वर्ष 2021 में एसओजी में तीन प्रकरण 139/21, 183/21 और 195/21 दर्ज हुए थे। इन तीनों ही मामलों की जांच एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पास थी। इनमें सुनील नंदवानी आरोपी था। दिव्या मित्तल ने 4 जून 2022 को प्रकरण संख्या 195/21 में सुनील नंदवानी को गिरफ्तार किया था और वह न्यायिक अभिरक्षा में था। इसी दौरान दिव्या मित्तल ने सुनील नंदवानी को प्रकरण संख्या 139/21 और 183/21 में भी गिरफ्तार करने के लिए एसओजी मुख्यालय जयपुर से अनुमति मांगी। मुख्यालय से सुनील नंदवानी को इन दो प्रकरणों में भी गिरफ्तार करने की स्वीकृति आदेश जारी हो गए।

गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 1 करोड़ रुपये लेने का आरोप
एफआईआर में आरोप हैं गिरफ्तारी के आदेश होने के बावजूद दिव्या मित्तल ने सुनील नंदवानी को इन दो प्रकरणों में गिरफ्तार नहीं किया। दिव्या मित्तल और सुनील के भाई संजय नंदवानी के बीच बातचीत हुई। संजय नंदवानी ने सुनील को इन दो प्रकरणों में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में दिव्या मित्तल को 1 करोड़ रूपये दिए। आरोप है कि 1 करोड़ रूपये लेने के बाद दिव्या मित्तल ने सुनील नंदवानी की गिरफ्तारी आदेश को निरस्त करने और सुनील के खिलाफ अनुसंधान बंद करने की फाइल जयपुर मुख्यालय भेज दी।

एसीबी ने जनवरी 2023 में किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि एसीबी ने जनवरी 2023 में दिव्या मित्तल को एक करोड़ रूपयेरिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। टीम ने दिव्या मित्तल की जयपुर, उदयपुर सहित उसके झुंझुनू स्थित पैतृक मकान सहित अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी थी। जिसमें उदयपुर में दिव्या मित्तल का चिकलवास में नेचुरल हिल पैलेस नाम से एक रिसोर्ट पाया गया था। जिसे अवैध बताते हुए यूआईटी ने तोड़ दिया था।हालां कि करीब छह महीने से दिव्या मित्तल जमानत पर जेल से रिहा हैं।