इन दिनों सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण लोगों की नींद उड़ी हुई है। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखा गया है। मार्च महीने में अब तक केवल 9 दिन ही बीते हैं और इस छोटे समय में ही सोने के दामों में 3800 का इजाफा देखने को मिला है।
विशेषज्ञों के अनुसार आगे भी सोने की कीमतों में तेजी की संभावना है। बता दें कि गोल्ड में निवेश करने वालों को इस तेजी का फायदा मिल रहा है। गोल्ड की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जिससे निवेशकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। मार्च महीने में ही निवेशकों ने 6 फीसदी से ज्यादा की कमाई की है। गोल्ड के दामों में 120 घंटों में पांच बार रिकॉर्ड बनाया गया है। हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमत 66,000 क्रॉस कर गई है, जो पहली बार हुआ है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड की कीमत 66,356 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है।

कुछ इस प्रकार हुआ दामों में इजाफा
इस उछाल में 5 दिनों में 38,000 का वृद्धि देखने को मिला है। सोने की कीमतों में पिछले 120 घंटों में पांच बार उछाल देखा गया है। 4 मार्च को सोने की कीमत 64,575 रुपए प्रति तोला थी, जबकि 5 मार्च को गोल्ड ने पहली बार 65,000 के आंकड़े को पार किया। 6 मार्च को सोने की कीमत 65,250 के साथ एक नया रिकॉर्ड पर पहुंच गई, फिर 7 मार्च को 65,587 रुपए के साथ लाइव टाइम हाई पहुंची। 8 मार्च को फिर से दाम 66,000 के लेवल को पार किया गया और पांच ही दिनों में गोल्ड की कीमतों में करीबन 38,000 रुपए का उछाल देखा गया है। आगे भी गोल्ड की कीमतों में तेजी की संभावना है।


