Mohammed Siraj Birthday

Mohammed Siraj Birthday : जन्मदिन पर ‘मियां मैजिक’ ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी, बोले- रुमाली रोटी पलटने में जलते थे हाथ, 200 रुपये मिलती थी सैलरी

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज जो कुछ भी है उनके पीछे उनका खूब सारा स्ट्रगल छिपा है। बता दें कि सिराज आज यानी 13 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे है। मोहम्मद के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें गेंदबाज अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर रहे है। वीडियो में सिराज अपने होमटाउन में सैर करते हुए दिख रहे है और उन जगहों पर जा रहे है, जहां पर वो अपने स्ट्रगल के दिनों में जाया करते थे।

mohammed siraj birthday from humble beginnings to cricketing stardom journey of indian pacer 171032084610

मोहम्मद सिराज ने वीडियो की शुरुआत में कहा, मैंने 2020 में ये सोचा था कि खुद को ये आखिरी साल दे रहा हूं और इसके बाद क्रिकेट ही छोड़ दूंगा। तो अभी हम निकले हैं हैदराबाद के शहर में, मेरी फेवरेट चाय की दुकान पर ले चलता हूं आपको, यहां आने के बाद मेरा सारा स्ट्रेस दूर हो जाता है। अगर मैंने संघर्ष नहीं देखा होता तो मुझे सक्सेस की वैल्यू पता नहीं होती।

Mohammed Siraj 1

सिराज ने बातचीत में ये भी खुलासा किया कि जब वो स्ट्रगल कर रहे थे तो उन्होंने कैटरिंग का भी काम किया था। उस दौरान वो खुद से रुमाली रोटी भी बनाया करते थे। रुमाली रोटी बनाने में उनका हाथ कई बार जल जाता था। सिराज अपने पुराने दोस्तों से भी मिलते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे है। उनके दोस्त सिराज से मिलकर काफी गदगद है। 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्में सिराज के पिता ऑटो चलाया करते थे और उनकी मां हाउसवाइफ रही है।

Whatsapp Channel Join

Adobe Post 20210915 1249070.7768437405941079 1024x576 1

डेब्यू टेस्ट से पहले ही सिराज के पिता का निधन हो गया था। वीडियो में अपने पिता को लेकर बात करते हुए सिराज काफी इमोशनल भी नजर आए है। बता दें कि गली क्रिकेट में टेनिस बॉल से खेलकर टीम इंडिया के लिए खेलना एक बड़ी बात है। सिराज ने यह कमाल कर दिखाया। सिराज वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी बने थे। सिराज ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

Mohammed Siraj BIRTHDAY

अबतक भारत के लिए सिराज ने 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। कुल मिलाकर सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 154 विकेट लिए है। आईपीएल में सीराज आरबीसी की ओर से खेलते है। आईपूएल 2024 के ऑक्शन में सिराज को आरबीसी न 7 करोड़ में रिटेन किया है। बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सिराज ग्रेड ए कैटेगरी में शामिल किए गए है।

mohammed siraj 28200410 16x9 1