shubmangill 1694856305

Opener Shubman Gill पाए गए डेंगू पॉजिटिव, Indian team को लगा बड़ा झटका

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए है। शुभमन गिल को तेज बुखार है। उनका डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इस मैच में गिल के खेलने पर संशय बन गया है।

वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 5 अक्तूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड से हो चुका है। इस इंवेट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारत को शुभमन गिल के रुप में बड़ा झटका लगा है। गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए है और उनका ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। गिल पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी की जान रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ वह भारत को शानदार शुरुआत देते है। ऐसे में उनका डेंगू पॉजिटिव पाया जाना भारत के लिए बहुत बडा झटका है।

आज के टेस्ट के बाद होगा फैसला

Whatsapp Channel Join

रिपोर्ट के मुताबिक गिल ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। गिल का आज एक और टेस्ट होगा, जिसके बाद खेलने पर फैसला किया जाएगा। पीटीआई  को बीसीसीआई  के एक सूत्र ने बताया, ‘चेन्नई पहुंचने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है। उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके और टेस्ट होंगे व शुरुआती मैच में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा।’ सूत्र ने कहा, पता चला है कि गिल का डेंगू के लिए टेस्ट किया जा रहा है और ऐसे में वह कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

शुभमन नहीं हुए रिकवर तो ईशान किशन को मिल सकता है खेलने का मौका

अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ पहले वर्ल्ड कप मैच से पहले रिकवर नहीं कर पाते या फिर मैच खेलने के लिए फिट नहीं पाए जाते तो उनकी जगह ईशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। ईशान किशन को एशिया कप में बतौर मिडिल ऑर्डर प्लेंइग 11 में जगह मिली थी, हालांकि उनका वर्ल्ड कप टीम में चयन बैकअप ओपनर ही हुआ था।

गिल 2023 में वनडे में भारत के टॉप स्कोरर

शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। गिल 2023 में वनडे में भारत के टॉप स्कोरर हैं। इस ओपनर ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं।