- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक आज होगी
- पाकिस्तान की गीदड़भभकी के बीच भारत सख्त रुख में
- अमेरिका ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की एडवाइजरी जारी की
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले में मारे गए लोगों की पार्थिव देह राज्यों में पहुंच चुकी है और अंतिम संस्कार का क्रम जारी है। केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विपक्षी नेताओं की मौजूदगी भी तय है। इस बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा पर साझा रुख बनाना और आगे की रणनीति तय करना है।
वहीं पाकिस्तान में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर खलबली मची हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के पास एटमी हथियार हैं, जिसे भारत सरकार ने गीदड़भभकी करार दिया है। दूसरी ओर अमेरिका ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा से परहेज करने की एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि भारत में सुरक्षा स्थिति संवेदनशील है और पहलगाम जैसे क्षेत्रों में आतंकी हमलों की आशंका बनी हुई है।
विपक्षी दलों ने भी सरकार को समर्थन देने की बात कही है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह हमला केवल कश्मीर पर नहीं बल्कि देश की एकता पर हमला है, और हम सब इस समय एकजुट होकर खड़े हैं। सर्वदलीय बैठक में इसी भावना के साथ हर पार्टी की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।