screenshot 2023 10 22 193415 1697984408

भारत में फिर से काम कर सकेंगे Pakistani कलाकार, बॉम्बे High Court ने 7 साल से लगे बैन को बढ़ाने की मांग की खारिज

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड हरियाणा

भारत में काम करने पर पिछले 7 वर्षो से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हुआ था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में इस बैन को बढ़ाने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है।

इस बैन के चलते माहिरा खान, फवाद खान, आतिफ असलम, अली जफर, जावेद शेख और राहत फतेह अली खान समेत कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों पर असर पड़ा था। बता दें कि 2016 में उरी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। मामले की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस सुनील बी शुक्रे और फिरदौस पूनीवाला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के बैन के चलते सांस्कृतिक सदभाव, एकता और शांति को बढ़ावा नहीं मिलता। जजेस ने पाया कि इस याचिका में योग्यता नहीं है और इसे मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

देश के भीतर और सीमा के पार शांति
बेंच ने कहा कि एक व्यक्ति जो दिल से अच्छा है, वह अपने देश में ऐसी किसी भी गतिविधि का स्वागत करेगा, जो देश के भीतर और सीमा पार शांति, सदभाव और शांति को बढ़ावा दे। कला, संगीत, खेल, संस्कृति, नृत्य आदि ऐसी गतिविधियां हैं, जो राष्ट्रीयताओं से ऊपर उठती हैं। संस्कृतियां वास्तव में दो देशों के बीच शांति, एकता और सदभाव लेकर आती हैं।

लोगों के प्रति दुश्मनी की भावना रखना जरूरी नहीं

अदालत ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि देशभक्त होने के लिए किसी को दूसरे देश विशेषकर पड़ोसी देश के लोगों के प्रति दुश्मनी की भावना रखना जरूरी नहीं है। सच्चा देशभक्त वह है जो निस्वार्थ है और अपने देश के लिए समर्पित है। 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया था। यह आखिरी मौका था, जब कोई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड फिल्म में नजर आया था।

याचिकाकर्ता ने की थी प्रतिबंध लगाने की मांग
पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगाने की याचिका एक सिने वर्कर फैज अनवर कुरैशी ने दायर की थी, जिसके बाद इसे बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने लाया गया था। इस याचिका में फैज ने मांग की थी कि भारत सरकार पाकिस्तान के एक्टर्स, संगीतकार, सिंगर्स, गीतकार और टेक्नीशियंस पर बैन लगाए और उनके साथ कोई संबंध न रखे। याचिकाकर्ता ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को निर्देश देने की भी मांग की थी।

पहले इन फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी कलाकार
2016 में उरी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। अक्टूबर 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया था। यह आखिरी मौका था जब कोई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड फिल्म में नजर आया था। इससे पहले रईस, खूबसूरत, मेरे ब्रदर की दुल्हन, कपूर एंड सन्स और किल-दिल जैसी बॉलीवुड फिल्मो में पाकिस्तानी कलाकार काम कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *