BJP National President JP Nadda to visit Haryana

Panchkula : बीजेपी संगठन के नई लिस्ट जारी करते ही हलचल, 24 घंटों में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरियाणा में 2 दिन का दौरा

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

नया साल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनावी जोश लाने के मोड़ पर है। जहां एक ओर पार्टी के अध्यक्ष नायब सैनी ने संगठन का विस्तार करने की नई लिस्ट जारी की है, वहीं 24 घंटों के भीतर ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा हरियाणा में दो दिनों के दौरे पर हैं।

उनके दौरे के दौरान उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने का भी अवसर मिलेगा और उन्हें कोर कमेटी मीटिंग में भी शामिल होना है। सबसे अहम बात यह है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस में निकाले गए रोड शो की तर्ज पर पंचकूला में 7 किलोमीटर लंबी रोड शो की घोषणा की है। पंचकूला में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के दौरे को लेकर संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ने चर्चा की है। नड्‌डा का दौरा 6 जनवरी को होगा, जिसमें उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 2024 के चुनावों के लिए ऊर्जा और जोश देना है। उनका पंचकूला आगमन हाउसिंग बोर्ड में भव्य स्वागत के साथ होगा, जिसके बाद 4.30 बजे रोड शो निकाला जाएगा। इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता और आम जनता भाग लेगी।

वहीं कार्यकर्ता बाइकों और कारों से पार्टी के झंडे लेकर रोड शो में शामिल होंगे। यह रोड शो सेक्टर-7, 8, 9, 10 और 11 से शुरू होकर पीडब्लयूडी सभागार में समाप्त होगा। प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी पंचकूला पहुंचे और तैयारियों की जांच की। वहीं प्रदेश स्तर पर तैयारियां तेजी से हो रही हैं और संगठन पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की जा रही है। जहां पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। कुछ अनुमान हैं कि इस मीटिंग में प्रदेश स्तर के कुछ और पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

Whatsapp Channel Join