TTE

वायरल वीडियो में यात्री की बेल्ट से पिटाई, TTE सस्पेंड, मामले की जांच शुरू!

देश

अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस (15708) में एक यात्री की बेल्ट से पिटाई का मामला सामने आया है, जिसके बाद रेलवे अधिकारी हरकत में आ गए। बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन में ताज मोहम्मद नामक यात्री को टीटीई राजेश कुमार और कोच अटेंडेंट विक्रम ने बेल्ट से जमकर मारा और उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दी। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्री शराब के नशे में था और उसने अभद्रता व मारपीट की, लेकिन अभी तक किसी महिला यात्री ने छेड़छाड़ या अन्य कोई शिकायत नहीं की है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि अन्य यात्रियों से भी फीडबैक लिया जाएगा।

Add a subheading 12

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यात्री शौचालय के पास औंधे मुंह लेटा हुआ है, जबकि टीटीई उसके सीने पर बैठा हुआ है और कोच अटेंडेंट बेल्ट से उसे पीट रहा है। वीडियो के बाद से यह मामला चर्चा में है।

अन्य खबरें