thenewscaffeecontentcrafter 32

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

देश

  • इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल
  • कैंटर में पीछे से टकराई कार, हादसा नींद की झपकी के कारण
  • पवनदीप की दोनों टांगें टूटीं, सिर में भी गंभीर चोटें

Pawandeep Rajan accident ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप राजन रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पवनदीप उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र के चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसे में पवनदीप, उनके साथी अजय मेहरा और कार चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयास्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुरादाबाद होते हुए डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया

पुलिस ने बताया कि सिंगर पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर आया है और सिर में भी गहरी चोट लगी है। डॉक्टरों की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए नोएडा ले जाया गया है।

Whatsapp Channel Join

पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं और इंडियन आइडल 12 के विजेता रह चुके हैं, जिससे वह देशभर में लोकप्रिय हुए। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजन और प्रशंसकों में चिंता का माहौल है

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी