PAYTM Payments Bank

NHAI की List से बाहर हुआ Paytm Payments Bank का नाम, अब सिर्फ इन Banks से खरीद सकेंगे Fastag

देश बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

आरबीआई की तरफ से पेटीएम पर लगाई गई रोक के बाद अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की लिस्ट को रिवाइज कर दिया है। एनएचएआई की रिवाइज लिस्ट में केवल 39 बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनसे फास्टैग लिया जा सकता है। इस लिस्ट में ऑथराइज्ड बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों एनबीएफसी के नाम हैं।

रिवाइज लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है। क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक को रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और कई अन्य अनियमितताओं के चलते 15 मार्च के बाद सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने का आदेश दिया है।

अब फास्टैग इन बैंकों से ले सकेंगे

Paytm's name removed from NHAI's list
Paytm’s name removed from NHAI’s list

एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

एनबीएफसी की लिस्ट में ये नाम

इस लिस्ट में- इलाहाबाद बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, द जलगांव पीपुल्स कंपनी -ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक और यूको बैंक आदि एनबीएफसी  शामिल हैं।

447054 paytm

बचा हुआ बैलेंस कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर पेटीएम यूजर के फास्टैग में बैलेंस बचा हुआ है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बैलेंस खत्म होने तक उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 15 मार्च के बाद में किसी भी पेटीएम फास्टैग में टॉप-अप करने की सुविधा ग्राहकों को नहीं मिलेगी। इसके लिए आरबीआई ने पेटीएम फास्टैग यूजर को किसी अन्य अधिकारिक बैंक से फास्टैग लेने की सलाह दी है।

फोन पे से ऑनलाइन भी मंगवा सकते है नया फास्टैग

RBI's action, no improvement in Paytm

फोनपे ओपन करें और यहां बाय फास्टैग पर टैप करें। अपना पैन, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें और कंटिन्यू पर टैप करें। अगले पेज में व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल नंबर दर्ज करें और कटिंन्यू पर टैप करें। अपना डिलीवरी पता दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें। इसके बाद आपकों पेमेंट करना होगा।

ऑफलाइन भी ले सकते है फास्टैग

इसके अलावा आप बैंक या फास्टैग डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए भी फास्टैग ले सकते है। आप वहां जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट देकर और तय फीस चुका कर फास्टैग ले सकते है।

15 मार्च के बाद भी काम करेंगे पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन

paytm fastag and wallet 61

फरवरी में पेटीएम ने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की बात कही थी। कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर उस बैंक में एक एस्क्रो अकाउंट ओपन किया है। वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने से पहले की तरह बिना रुके मर्चेंट्स सेटलमेंट होते रहेंगे। कंपनी और RBI ने कंफर्म किया है कि पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *