भारत की वर्तमान Finance Minister निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 का बजट पेश करते हुए बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य स्कीम का ऐलान किया था। जिसकी शुरुआत आज से होने वाली है। योजना के तहत माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं।
अपने बच्चे के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए माता-पिता एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश कर सकते हैं, जिसमें निवेश करके बड़ा फंड जमा किया जा सकता है। इस योजना में निवेशकों को फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन के साथ ही निवेश के कई विकल्प भी मिलते हैं। इस योजना में नाबालिकों के नाम पर 1000 रूपए सालाना से निवेश शुरू कर सकते हैं। बात दें कि बच्चे के 18 साल की उम्र का होने तक माता-पिता को हर साल बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में ये रकम डिपॉजिट करनी होगी। इस योजना के जरिए बच्चों के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनाया जा सकता है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा
एनपीएस वात्सल्य स्कीम की लॉन्चिंग का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा। इसके साथ ही देश के लगभग 75 स्थानों पर भी एक ही समय में एनपीएस वात्सल्य इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी शामिल होंगे। इस मौके पर एनपीएस वात्सल्य में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही योजना की जानकारी देने वाली किताब भी जारी की जाएगी। नाबालिग सब्सक्राइबर्स को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड दिए जाएंगे। देश का कोई भी नागरिक अपने बच्चे के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश कर सकता है। बच्चा बड़ा होने पर चाहे तो योजना को जारी रख सकता है। बच्चे के माता-पिता या अभिभावक भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से ऑपरेट किया जाएगा।
18 साल पूरे होने के बाद केवाईसी जरूरी
आपने अपने बच्चे के नाम पर जो पैसा जमा किया है, उसमें से यदि आप कुछ पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको निवेश की तारीख से तीन साल का इंतजार करना होगा। उसके बाद इसमें से आप 25 प्रतिशत तक पैसा निकाल सकते हैं। यह पैसा एजुकेशन, किसी बीमारी के इलाज के लिए निकाल सकते हैं।
जब तक आपका बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता तब तक आप तीन बार ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चे के लिए एनपीएस वात्सल्य में निवेश करने वालों के पास दूसरे ऑप्शन भी है, जब आपका बच्चा 18 साल का हो जाए तो आप उस स्कीम को जारी रख सकते हैं। बता दें कि बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद तीन महीने के अंदर आपको फिर से केवाईसी पूरा करना होगा।