Bigg Boss OTT-2 Winner बिग बॉस OTT-2 के विजेता और हरियाणा के गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव के सांप केस में एक संगठन के अधिकारी को मारने की धमकी मिल रही है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस छिड़ गई।
बता दें कि अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में मामले पर याचिका दाखिल की गई है। याचिका में उलझने पर धमकी देने की जानकारी दी जा रही है। हाईकोर्ट ने पुलिस को 4 हफ्ते के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। अगली सुनवाई की तारीख को 18 अप्रैल निर्धारित किया गया है। हाईकोर्ट ने एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। उसके वकील ने बताया कि मामले में हरियाणा पुलिस और अन्य अधिकारियों को भी सम्बोधित किया गया है। गाने में दूसरे देश के सांप का उपयोग करने पर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने एक छापा मारा और 5 आरोपियों को पकड़ा।
याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा में छापा मारा और 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप बरामद किए थे। जिसके बाद पुलिस ने एल्विश का नाम सामने आने के बाद केस दर्ज किया था। उसे 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।