PM Modi again reached Haryana : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के जिला गुरुग्राम पहुंच चुके हैं। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में 3 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन और शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला शामिल है। इनके अलावा भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी जाएगी।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 मार्च को हरियाणा को 3 बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। यह खुशखबरी हरियाणा सहित दिल्ली के लोगों के लिए भी है। बता दें कि पीएम मोदी 4087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3- 4 को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। इससे एनएच-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके अलावा पीएम मोदी 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के पैकेज 1, 2, 3 की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही 1330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी।

वहीं कार्यक्रम से ठीक पहले प्रधानमंत्री से मिलने वाले वीआईपी गेस्ट की सूची में बड़ा बदलाव किया गया है। इस लिस्ट में अब हरियाणा में सरकार की सहयोगी जजपा पार्टी से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र से दिशा निर्देश मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था।

बता दें कि लाखों लोगों के वर्षों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर करीब एक बजे द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बजघेड़ा बॉर्डर से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करेंगे, जहां प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद गांव बसई के सामने कुछ दूरी तक रोड शो किया जाएगा। इसके बाद वह सेक्टर-84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे।

दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से 18 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में पड़ता है, जिसका शुभारंभ आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुभारंभ समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह स्थल में 36 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

वहीं एनएचएआई द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर यातायात कम होगा और वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे।