गुजरात दौरे के दूसरे दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Gandhinagar में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद, वे मेट्रो के माध्यम से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) के लिए रवाना हुए।
यह मेट्रो अहमदाबाद के एपीएमसी से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक 33 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा को पूरा करने में मेट्रो 65 मिनट का समय लेगी और किराया केवल 35 रुपए होगा। जबकि टैक्सी में 80 मिनट से अधिक समय लगता है और किराया 400 रुपए से भी ज्यादा होता है।
प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन भाषण
इसके पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन किया। अपने भाषण में उन्होंने बताया कि भारत में 7 करोड़ घर बनाए जा रहे हैं, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है।
उन्होंने कहा कि पहले दो टर्म में 4 करोड़ घर बन चुके हैं और अब तीसरे टर्म में 3 करोड़ घर बनाने का काम शुरू हो चुका है। मोदी ने बताया कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार उनकी सरकार को तीसरे टर्म का मौका दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत के युवाओं और महिलाओं को भरोसा है कि इस टर्म में उनके जीवन के सपने पूरे होंगे। मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर भारत को दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने का संकल्प लिया है।