देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास और मंदिर के मॉडल का अनावरण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कल्कि धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष मौजूद रहे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम का निर्माण कांग्रेस से हाल ही निष्कासित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस से निष्कासित नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम के न्योते पर संभल पहुंचे। कल्कि धाम में आज कई संत, धर्मगुरु और अन्य जाने-माने लोग शामिल हुए। इस दौरान उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि यहां 10 गर्भ गृह होंगे। भगवान के दसों रूपों को रखा जाएगा। ईश्वरीय अवतार को अलग-अलग तरह से प्रस्तुत किया गया है। यह ईश्वर की कृपा है कि भगवान ने मुझे इस काम का माध्यम बनाया है। उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। इसका निर्माण कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पीएम मोदी सबके हैं।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यूपी की धरती से भक्ति भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को ललायित है। जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 18 साल बाद यह मौका आया है। वैसे भी कई अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ गए हैं। आज का दिन बहुत प्रेरणादायक हो जाता है। यह प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भी इशारों ही इशारों में कटाक्ष किया। उन्होंने चंदे पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज जमाना ऐसा बदल गया है कि अगर सुदामा पोटली में चावल देते तो वीडियो निकल जाती। सुप्रीम कोर्ट में फैसला आता कि भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान राम का जिक्र करते हुए कहा कि रामलला के विराजमान होने का अलौलिक अनुभव है। अभी भी क्षण भावुक कर जाता है। इसी बीच देश के सैकड़ों किमी दूर अबू धाबी में हिंदू पहले मंदिर के साक्षी बने हैं। कल्पना से परे काम हकीकत बन रहे हैं। काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं। इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा देखी है। आज एक ओर तीर्थों का विकास हो रहा है तो शहरों में इंफ्रा तैयार हो रहा है, मंदिर और कॉलेज बन रहे हैं। विदेशी निवेश भी आ रहा है। यह परिवर्तन प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है।

उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रमोद कृष्णम जब निमंत्रण देने पहुंचे, वह उसके आधार पर कह रहे हैं कि आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे ज्यादा सुख उनकी मां की आत्मा को मिल रहा होगा। मां के वचन के लिए बेटा कैसे जीवन खपा सकते हैं, यह प्रमोद कृष्णम ने बता दिया है। मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ भावना व्यक्त कर सकता हूं। बता दें कि रविवार 18 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर कल्कि धाम के शिलान्यास का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि संभल में श्री कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।

वहीं प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे अभागे नेता हैं, जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कलयुग में भगवान का कल्कि अवतार होगा। भगवान जहां आते हैं। वह धरा धन्य हो जाती है। अयोध्या में जितना काम हुआ, वह अद्भत है। यह भी अदभुत संयोग है कि भगवान राम के सारे काज पीएम मोदी के हाथों हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कल्कि धाम की आधारशिला भी पीएम मोदी ने रखी है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब भारत में रामराज्य की स्थापना होगी।

उन्होंने बताया कि जब वह पीएम मोदी को आमंत्रित करने गए थे तो उन्हें लगा था कि पीएम निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार किया। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि क्या पीएम आएंगे तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जैसे सबरी को विश्वास था कि राम आएंगे। जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे। हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे। वैसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम मोदी आएंगे।
