PM Modi reached Doha

PM Modi ने दोहा पहुंच Sheikh Mohammed bin Abdulrahman Al Thani से की मुलाकात, India-Qatar के संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा, NRI ने मोदी का किया स्वागत

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात को कतर की राजधानी दोहा पहुंच गए। वहां उन्होंने अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और कतर के संबंधों को बढ़ाने की चर्चा की। पीएम मोदी ने बैठक को शानदार करार दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-कतर के संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

वहीं प्रधानमंत्री ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कतर में भव्य स्वागत के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कतर की राजधानी में अपने आगमन पर भारतीय प्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मोदी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरों के साथ लिखा दोहा में असाधारण स्वागत प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं। प्रधानमंत्री मोदी के यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, जिनमें मुस्लिम बोहरा समुदाय के सदस्य भी थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान में कहा था कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है। प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Screenshot 2170

दोहा में असाधारण स्वागत, प्रवासी भारतीयों का आभारी

प्रधानमंत्री मोदी के दोहा पहुंचने के बाद होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने हाथों में भारतीय झंडा लेकर आए और भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने होटल के बाहर स्वागत के लिए जुटे लोगों से हाथ मिलाया। कुछ प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को किताबें भी भेंट कीं। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी लीं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा दोहा में असाधारण स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।”

Screenshot 2168

गहरे संबंधों को बढ़ावा देने का प्रयास

विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत-कतर सांझेदारी को मजबूत बनाने पर दोनों देशों के बीच विस्तार से बात हुई। पीएम मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ बैठक कर द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विस्तार से बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा भारत कतर के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। कतर के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की योजना है।

Screenshot 2169

व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय वार्ता के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। पीएम मोदी का मध्य एशियाई देश कतर (पश्चिम एशिया) जाना इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में कतर ने आठ पूर्व नौसैनिकों की सजा माफ की है। सात नागरिक भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी का हुआ औपचारिक स्वागत, शासक शेख तमीम के साथ बैठक में हुए शामिल।

IMAGE 1707968436

Screenshot 2166

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *