Dwarka Expressway inaugurated

Dwarka Expressway inaugurated : PM Modi बोलें 10 साल में देश बदल गया, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला

देश फरीदाबाद बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Dwarka Expressway inaugurated : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां देश भर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की 112 बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली से भाजपा के मौजूदा सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार गुरुग्राम पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है, इसलिए वह लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है। 10 वर्षों में देश इतना बदल गया, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। इनके चश्में का नंबर आज भी वही ऑल निगेटिव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है। यह सिर्फ वह प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं। इसके अलावा मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है। मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में विकसित हरियाणा लगातार विकसित भारत के निर्माण के सपने को साकार करने में मदद कर रहा है।

हाईवे 2

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जहां द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है, एक समय था, जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। यह इलाका एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है। यह बड़े लक्ष्यों का भारत है। आज का भारत प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं कर सकता।

हाईवे 2 1

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक्सप्रेसवे को लेकर हरियाणा सरकार और विशेषकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जो तत्परता रही है, मैं इसके लिए सराहना करूंगा। उनके प्रयास से ही इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है। मैं और मनोहर लाल पुराने साथी हैं। मनोहर लाल के पास एक बाइक रहती थी। वह उसे चलाते थे, मैं पीछे बैठता था। रोहतक से निकलता था और गुरुग्राम में पहुंचता था। उस समय पूरा सफर मोटरसाइकिल पर गुजरता था। आज मुझे खुशी हो रही है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है। मोदी ने कहा कि कोविड के दो साल के संकट के बीच देश को हम इतनी तेजी से आगे बढ़ा पाए हैं।

हाईवे 1

उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में 230 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइनें शुरू की हैं। इन परियोजनाओं से यातायात आसान होने के साथ दिल्ली एनसीआर की प्रदूषण की समस्या में भी कमी आएगी। विकसित होते भारत में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के इतिहास में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हुए हैं। मोदी ने कहा कि ऐसे ही कई प्रयासों के चलते करीब 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं। भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा। इससे उतने ही ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनेंगे।

पीएम 14 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 दशक में जो गड्‌ढे खोदे थे, आज वह तेजी से भरे जा रहे हैं। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने सभी को इस विकास के लिए बधाई दी। मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि 2047 तक देश विकसित होना चाहिए। हमारा हरियाणा विकसित होना चाहिए। हिंदुस्तान का कोना-कोना विकसित होना चाहिए। विकास के इस उत्सव के लिए आइए मेरे साथ अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट चालू कीजिए। चारों तरफ जिन जिन के पास मोबाइल है, ये विकास का उत्सव है। विकास का संकल्प है। मेहनत करने का संकल्प है। मेरे साथ भारत माता की जय बोलिए।

पीएम 4

वहीं एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम में भव्य रोड शो भी किया। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेवे इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना होने का साथ ही देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। इसके शुरू होने से दिल्ली से गुरुग्राम तक दूरी महज 25 मिनट में पूरी हो सकेगी। इस एक्सप्रेसवे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

द्वारका एकसप्रेस वे 4

बता दें कि 8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

पीएम 12 2

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि आज मुझे द्वारका एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करने का अवसर मिला है। इस प्रोजेक्ट पर 9000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच परिवहन का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। यह आधुनिक एक्सप्रेसवे न सिर्फ गाड़ियों में, बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों की जिंदगी में भी गियर शिफ्ट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *