pm modi

Rewari में कल AIIMS का शिल्यान्यास करेंगे PM Modi, आज CM मनोहर लाल खट्टर लेंगे तैयारियों का जायजा

देश बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित-भारत-विकसित हरियाणा रैली होगी। इस दौरान पीएम माजरा गांव में दोपहर 12 बजे एम्स की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 4 बड़ी परियोजनाओं का शिल्यान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज एम्स में पीएम के आगमन से पहले चल रही तैयारियों का जायजा लेने माजरा आएंगे।

जानकारी के मुताबिक तीन स्टेज तैयार किए जाएंगे। पहले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम मनोहर लाल और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। दूसरे स्टेज पर जिले के बीजेपी के सभी बड़े नेता रहेंगे। जिलास्तर पर मंत्री, सांसद तथा विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। तीसरे स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 30 हजार से अधिक कुर्सिया लगाई जाएगी। सुरक्षा की जिम्मेदीरी की 5 हजार जवानों पर होगी। अधिकारी भी पूरे दिन तैयारियों का जायजा लेते रहेंगे।

पार्किंग के लिए अलग से की गई व्यवस्था

Whatsapp Channel Join

रेवाड़ी, बावल और नारनौल-महेंद्रगढ़ की तरप से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। 71 एकड़ में 10 प्वाइंट बनाए जा रहे है। 4 एकड़ में 3 हेलीपैट बनाए जा रहे है। इन दोनों ही कामों के लिए 89 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन को साफ किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया जा रहा है।

40 हजार लोग केवल रेवाड़ी के होंगे

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की गई है। इसको लेकर पूरे हरियाणा में जबरदस्त उत्साह है। रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह और महेंद्रगढ़ आदि चार जिलों से ही एक लाख से अधिक लोग इस रैली में पहुंचेंगे। 40 हजार लोग केवल रेवाड़ी के ही पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2013 में रेवाड़ी की वीर भूमि से ही चुनाव का शंखनाद किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। चार जिलों के 14 विधानसभा के लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे।अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को एलईडी के माध्यम से सुनेंगे।

Screenshot 1561

18 जिलों की 75 विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन से लाइव प्रसारण होगा। वहीं रैली तक आमजन को लाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। परिवहन विभाग ने 4 जिलों से 1470 बसें भेज दी हैं। इन्हीं बसों में सवार होकर लोग रैली में शामिल होने पहुंचेंगे। रैली की स्टेज के पास भी बड़ी एलईडी लगेगी। रैली के लिए सीएम की ओर से राईं विधायक मोहनलाल कौशिक को इंचार्ज बनाया गया है।

इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

नायब सैनी ने कहा कि पीएम मोदी रेवाड़ी से ही हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना, यमुनानगर में बनने वाले 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से हरियाणा के विकास को गति मिलेगी। वहीं एम्स के बनने से हरियाणा के अलावा राजस्थान, यूपी और दिल्ली के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माजरा की धरती से विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री पहुंचेंगे रेवाड़ी

एम्स के शिलान्यास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर 2.30 माजरा स्थित एम्स की साइट पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे। परिवार पहचान पत्र के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि प्रधानमंत्री तीसरी बार जिले में आ रहे हैं। हजारों महिलाएं भगवा रंग की चुन्नी व हजारों युवा भगवा पटका पहनकर पहुंचेंगे।

manohar lal khattar 1546104236 749x421

1 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली 4 जिलों की है। इसमें रेवाड़ी के साथ ही महेंद्रगढ़, गुरुग्राम व नूंह शामिल हैं। इन 4 जिलों की 14 विधानसभाओं में से 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चारों जिलों के भाजपाइयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेवाड़ी जिले से 600 बसें, महेंद्रगढ़ से 450 बसें, गुरुग्राम से 350 बसें तथा नूंह से 200 बसें लाने का लक्ष्य रखा है। रैली में इन्हीं 4 जिलों के विधायक शिरकत करेंगे। जबकि बाकी 76 विधानसभाओं में एलईडी के माध्यम से मंत्री-विधायक आमजन के साथ सीधा प्रसारण देखेंगे।