BJP leader LK Advani and presented Bharat Ratna

President Draupadi Murmu ने भाजपा वरिष्ठ नेता Lal Krishna Advani के घर जाकर दिया Bharat Ratna, स्वास्थ्य खराब होने के कारण लिया Decision

देश

BJP वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी(senior BJP leader Lal Krishna Advani) को आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न(Bharat Ratna) से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उन्हें उनके घर पर जाकर इस महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे।

बता दें कि आडवाणी के खराब स्वास्थ्य के कारण यह फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा और आरएसएस से जुड़े तीसरे नेता हैं।

BJP leader LK Advani and presented Bharat Ratna -2

नरसिम्हा राव समेत 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न राष्ट्रपति ने शनिवार (30 मार्च) को राष्ट्रपति भवन में 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था। जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं।

Whatsapp Channel Join

परिजनों ने हासिल किया सम्मान

चारों शख्सियतों के परिजनों ने राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान हासिल किया। नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति से यह सम्मान लिया।

BJP leader LK Advani and presented Bharat Ratna -3

  • Union Minister Manohar Lal met Education Minister Harjot Singh Bains at Haryana residence, discussed urban development of Anandpur Sahib

    Haryana निवास में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मुलाकात, आनंदपुर साहिब के शहरी विकास पर हुई चर्चा

  • Chaos in Faridabad over construction of marriage hall, stone pelting between two parties, video goes viral on social media

    बारातघर निर्माण को लेकर Faridabad में बवाल, दो पक्षों में पथराव, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • firing

    Panipat में उधार के 50 हजार मांगना पड़ा भारी: दो भाइयों पर चलाई गोलियां, पिस्तौल से माथे पर तानी गोली, राउंड न होने से बचे