पंजाब के पतारा क्षेत्र में हुए सड़क एक्सीडेंट में एक आर्मी लेफ्टिनेंट की दर्दनाक मौत हो गई और एक कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह एक्सीडेंट घने कोहरे की वजह से हुआ था। हादसे में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट की पहचान अच्छित थी, जो मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि घायल कैप्टन का नाम युवराज है और वह राजस्थान के नागौर जिले के निवासी हैं। उनका इलाज जालंधर के मिलिट्री अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आर्मी लेफ्टिनेंट अच्छित की बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दी।
जानकारी अनुसार जांच अधिकारी एएसआई जीवन सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट रात ढाई बजे पतारा क्षेत्र में नरंगपुर गांव के पास टी-पॉइंट पर हुआ। लेफ्टिनेंट अच्छित और कैप्टन युवराज अपनी पर्सनल क्रेटा गाड़ी में हरीपुर रेंज से जालंधर कैंट स्थित हेड ऑफिस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी नरंगपुर के पास टी-प्वाइंट पर पहुंची तो घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो होने के कारण वह बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में लेफ्टिनेंट अच्छित और युवराज दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पोस्टमॉर्टम के बाद आर्मी के अधिकारी शव लेने पहुंचे। इस दुखद घड़ी में कैप्टन युवराज को चोटें आईं, लेकिन उन्होंने खुद को बेहोश नहीं होने दिया और तुरंत हादसे की सूचना अपने अधिकारियों को दी।
हादसें में गाड़ी पलटने के कारण कैप्टन को आई अंदरूनी चोटें
इस समय तक राहगीरों ने कैप्टन युवराज और लेफ्टिनेंट अच्छित को गाड़ी से निकालकर रामामंडी के जोहल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने लेफ्टिनेंट को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गाड़ी पलटने के कारण कैप्टन युवराज को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उनके बयान भी नहीं लिए जा सके।
चार दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी
हादसा मध्यरात्रि में हुआ था और एएसआई जीवन सिंह ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह 2:30 बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे। मौसम विभाग ने पंजाब में अगले चार दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को हाईवे पर सावधानी बरतने की सलाह दी है।