धक्का-मुक्की केस- महिला आयोग की राहुल पर कार्रवाई की मांग

धक्का-मुक्की विवाद: महिला सांसद असहज, राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग तेज

देश राजनीति

संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नागालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे प्रदर्शन कर रही थीं, तब राहुल गांधी उनके करीब आए और चिल्लाने लगे, जिससे उन्हें असहज महसूस हुआ। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि संसद में महिलाओं के सम्मान, समानता और गरिमा को बनाए रखना बेहद जरूरी है।

धक्का-मुक्की में BJP सांसद चोटिल
गुरुवार सुबह संसद परिसर में मकर द्वार पर भाजपा और INDIA ब्लॉक के सांसदों के बीच प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की घटना हुई। इसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
महिला आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए स्वत: संज्ञान लिया और कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा है। आयोग ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के सांसदों के बीच हुई झड़प ने संसद परिसर में तनाव का माहौल बना दिया। इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, और विपक्ष और सत्तापक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

राहुल गांधी पर 6 धाराओं में FIR, क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है। इस घटना में ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे।

सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो आकर उनके ऊपर गिरे। मीडिया के सामने आने पर सारंगी के सिर से खून निकलता हुआ दिखा। उन्हें और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आईं और दोनों को RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

ICU में रखा गया, टांके लगाए गए
RML हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट के अनुसार, दोनों सांसदों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्रताप सारंगी को गहरी चोट के कारण टांके लगाने पड़े। उन्हें और मुकेश राजपूत को ICU में रखा गया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने और धक्का देने समेत BNS की 7 धाराओं में शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने धारा 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

कांग्रेस ने भी दर्ज कराई शिकायत
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस घटना में मल्लिकार्जुन खड़गे से बदसलूकी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के बाद संसद परिसर में राजनीतिक माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। मामले की जांच में नई जानकारी सामने आने की संभावना है।

Block Title